हानिया के बाद इन पाकिस्तानी सिलेब्स का इंस्टा अकाउंट ब्लॉक, लोगों को सताई कोक स्टूडियो की चिंता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए थे। अब इस लिस्ट में फवाद खान, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान का नाम जुड़ गया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टा अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था। इस लिस्ट में पहले हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे नाम शामिल हुए थे। अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, एक्टर फवाद खान और सिंगर राहत फतेह अली खान का नाम जुड़ गया है। इन तीनों के इंस्टा अकाउंट ब्लॉक होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। बहुत से यूजर्स ने कहा कि अब उन्हें कोक स्टूडियो पाकिस्तान की चिंता सता रही है।
फवाद खान समेत इन दो पाकिस्तानी स्टार्स का अकाउंट हुआ ब्लॉक
फवाद खान, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक होने के बाद एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा- ये तो गंभीर होता जा रहा है, कोक स्टूडियो पाकिस्तान का क्या होगा? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- आतिफ असलम सर भी गए। अब कोक स्टूडियो बैन होने की चिंता सता रही है मुझे।
रिलीज होने वाली थी फवाद खान की फिल्म
बता दें, पहलगाम हमले के बाद ये कदम उठाया गया है। इस साल पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अपना बॉलीवुड कमबैक भी करने जा रहे थे। 9 मई को उनकी फिल्म अबीर गुलाल रिलीज होने जा रही थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी फिल्म पर रोक लगा दी गई है।
बता दें, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कश्मीर घूमने गए पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। उस हमले में करीब 28 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद से ही देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।