Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPakistani actor fawad khan film Abir Gulaal Songs Removed From YouTube India After Pahalgam terror Attack

पहलगाम आतंकी हमला: फवाद खान की फिल्म के खिलाफ एक्शन, यूट्यूब से हटवाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर इंडिया ने बैन लगा दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमला: फवाद खान की फिल्म के खिलाफ एक्शन, यूट्यूब से हटवाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के करीबी सूत्र के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद मंत्रालय ने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से फिल्म के दोनों गानें भी डिलीज करवा दिए हैं।

‘खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया’

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक फिल्म के दो गाने- खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया लॉन्च हुए हैं। इन दोनों गानों को यूट्यूब इंडिया से हटवा दिया गया है। मतलब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए ये दोनों गाने अब भारतीय दर्शक नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा, साउंडट्रैक के आधिकारिक अधिकार रखने वाले संगीत लेबल सारेगामा के यूट्यूब से भी इन गानों को डिलीट करवा दिया गया है।

कब रिलीज होने वाली थी ये फिल्म?

फवाद और वाणी की ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इस फिल्म के गाने अरिजीत सिंह ने गाए हैं।

वर्कफ्रंट

फवाद के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'अबीर गुलाल' से फवाद नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे। दरअसल, उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया था। बैन लगने से पहले फवाद तीन बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए थे- खूबसूरत (2014), कपूर एंड संस (2016) और ऐ दिल है मुशकिल (2016)। इसके अलावा, इनके सीरियल्स भी भारत में काफी पॉपुलर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें