Mrunal Thakur says is considering freezing her eggs talks about body positivity मृणाल ठाकुर करना चाहती हैं एग फ्रीज, याद किया वो वक्त जब बिस्तर से उठने का नहीं करता था मन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMrunal Thakur says is considering freezing her eggs talks about body positivity

मृणाल ठाकुर करना चाहती हैं एग फ्रीज, याद किया वो वक्त जब बिस्तर से उठने का नहीं करता था मन

  • मृणाल ठाकुर एक वक्त पर अपनी बॉडी को लेकर कॉन्शस थीं। अब वह चिपके कपड़े पहनने में जरा भी नहीं झिझकतीं। उनका मानना है कि इंसान की परवाह फैमिली के सिवा कोई नहीं करता।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on
मृणाल ठाकुर करना चाहती हैं एग फ्रीज, याद किया वो वक्त जब बिस्तर से उठने का नहीं करता था मन

मृणाल ठाकुर को देखकर बहुत सी लड़कियां उनके जैसी दिखना चाहती हैं। हालांकि एक वक्त था जब मृणाल को उनकी बॉडी के लिए ट्रोल किया जाता था। पहले उन्हें कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता था लेकिन अब वह इन सब बातों की परवाह नहीं करतीं। मृणाल ने वो समय भी याद किया जब उनका बिस्तर से उठने का मन नहीं करता था लेकिन उनका मानना है कि आपके परिवार के सिवा इस बात की कोई परवाह नहीं करता। वह एग फ्रीजिंग पर भी विचार कर रही हैं।

नहीं करता था उठने का मन

मृणाल ठाकुर का मानना है कि हर इंसान के जीवन में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। हमें इनसे खुद को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए। ह्मयून्स ऑफ बॉम्बे के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ऐसे भी दिन थे जब मेरा उठने का मन नहीं करता था, बिस्तर से निकलने का मन नहीं करता था, लेकिन मैंने किया। दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए। मैं एक दिन, दो दिन, तीन दिन, हफ्तों, महीनों खराब फील करूंगी लेकिन आपके परिवार के सिवा कोई केयर नहीं करने वाला।

पहनती हैं बॉडी हगिंग आउटफिट्स

इसलिए मुझे लगता है कि खुद को याद दिलाना जरूरी है कि अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी आएंगे। अगर आपको ठीक नहीं फील हो रहा है तो यह एकदम नॉर्मल है। अपनी पीयर शेप बॉडी के बारे में मृणाल बोलीं, मैं अपनी कर्वी बॉडी दिखाकर ब्यूटी के स्टैंडर्ड्स एकदम चेंज करने वाली हूं। पहले मैं बॉडी हगिंग कुछ भी पहनने से डरती थी। लेकिन अब, बॉडी हगिंग है? आने दो। क्रॉप टॉप? आने दो। ब्यूटी स्टैंडर्ड्स सेट करने के लिए कार्डैशियंश की क्यों जरूरत है। भारत की लड़कों में दिखने वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत हैं।

एग फ्रीज करने पर विचार

रिलेशनशिप पर मृणाल ने कहा, मुझे पता है यह कठिन है लेकिन इसीलिए आपको एक सही पार्टनर की जरूरत है जो कि आपके काम के नेचर को समझे। एग फ्रीज करने के बारे में मैं भी विचार कर रही हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।