मृणाल ठाकुर के पैरेंट्स नहीं चाहते थे बेटी करे किसिंग सीन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं डर जाती थी और फिल्में छोड़ रही थी
मृणाल ठाकुर ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ समय वह फिल्मों से दूर क्यों रहीं।

मृणाल ठाकुर पिछले कुछ समय से कई बेहतरीन फिल्में दे रही हैं। वह सिता रमम, हाय नन्ना और द फैमिली स्टार में नजर आ चुकी हैं। अब मृणाल ने बताया कि क्यों वह कुछ समय फिल्मों से दूर थीं और इसकी वजह थी उनके पैरेंट्स की एक डिमांड। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उन्हें पैरेंट्स से बात करनी पड़ी और समझाया कि अगर वह उनकी डिमांड देखेगी तो कभी काम नहीं कर पाएंगी।
पैरेंट्स नहीं चाहते थे इंटीमेट सीन
यहां पैरेंट्स की जो डिमांड थी वो थी कि स्क्रीन पर इंटीमेट सीन नहीं करना। हालांकि बाद में मृणाल को उन्हें समझाया कि वो सब उनके काम का हिस्सा है। मृणाल ने आईदीवा से बात करते हुए कहा, 'मैं भी इंटीमेट सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थी। मैं डर जाती थी और फिल्मों को करने से मना कर देती थी। लेकिन मैं कब तक मना करती। एक पॉइंट आया जहां मुझे अपने पैरेंट्स को समझाना पड़ा। मैंने कहा पापा मैं उन सीन को करने से मना नहीं कर सकती क्योंकि ऐसा होता है। यह मेरी च्वाइस नहीं है।'
डर से फिल्में छोड़ देती मृणाल
मृणाल ने आगे कहा, 'मैं फिल्मों में काम करने के लिए बेताब थी, लेकिन फिर मना कर देती क्योंकि उसमें किसिंग सीन थे। एक एक्टर होने के नाते आपको तैयार रहना पड़ता है क्योंकि वो सीन की डिमांड होती है। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो आप बोल सकते हो, आप बात कर सकते हो, लेकिन मैं बस उस वजह से फिल्में छोड़ रही थी।'
बता दें कि मृणाल लास्ट द फैमिली स्टार में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे। अब वह पूजा मेरी जान में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।