Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmira rajput shares pic from varun dhawan natasha dalal baby shower see here

वरुण धवन-नताशा दलाल के बेबी शावर से मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर, होने वाले मम्मी-पापा को भेजी बधाइयां

  • पापा बनने वाले वरुण धवन ने पत्नी नताशा के लिए रखी ग्रैंड बेबी शावर सेरेमनी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को भेजा था इनवाइट। सामने आई तस्वीर।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल जल्द अपने बेटे बच्चे को जन्म देने वाले हैं। परिवार में जश्न का माहौल है। लेकिन उससे पहले वरुण ने पत्नी के लिए एक ग्रैंड बेबी शावर की पार्टी रखी थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे थे। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने नताशा के बेबी शावर से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नताशा और वरुण के लिए बेक किया गया केक है। केक पर ब्लू और पिंक डिज़ाइन देखा जा सकता है।

बेबी शावर केक

मीरा राजपुर धवन परिवार की करीबी दोस्त हैं। नताशा और वरुण के साथ अच्छा बांड शेयर करती हैं। ऐसे में मीरा इस बेबी शावर के लिए बुलाया गया था। बेबी शावर से कपल की तस्वीर तो सामने नहीं आई। लेकिन केक देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये सेलिब्रेशन धवन और दलाल के लिए कितना खास होगा। मीरा ने होने वाले मम्मी-पापा वरुण और नताशा को बधाई दी है। इसके साथ ही जान्हवी धवन ने जो केक बेक किया उसके लिए तारीफ की है। देखिये-

Mira Rajput shares baby shower pics of Natasha Dalal

वरुण और नताशा का रिश्ता

वरुण धवन और नताशा दलाल ने कुछ महीने पहले अपने पेरेंट्स बनने की ख़ुशी फैंस के साथ शेयर की थी। तभी से धवन परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है। एक्टर भी अपनी पेंडिंग फिल्मों की शूटिंग जल्द खत्म कर पत्नी को टाइम देने की प्लानिंग में हैं। बता दें, वरुण और नताशा कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम देते हुए जनवरी 2021 में शादी कर ली थी। अब कपल जल्द पेरेंट्स बनने वाला है। दूसरी तरफ परिवार में नन्हें मेहमान के आने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें