Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiran Rao slapped on Sandeep Reddy Vanga face with this Laapataa Ladies scene reddit user think so

लापता लेडीज के इस सीन में किरण राव ने संदीप रेड्डी पर साधा निशाना? लोग बोले- सीधा तमाचा है

  • किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ओटीटी पर आ चुकी है और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। इसका एक सीन चर्चा में है, लोगों को लग रहा है कि किरण ने एनिमल डायरेक्टर संदीप को जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 10:55 AM
share Share

एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और किरण राव के बीच 'वाक-युद्ध' काफी दिनों तक सुर्खियों में रह चुका है। किरण की फिल्म लापता लेडीज ओटीटी पर आ चुकी है। अब दर्शकों को लग रहा है किरण ने अपनी फिल्म के जरिये संदीप रेड्डी वांगा पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

फिर हाइलाइट हुआ मामला

संदीप रेड्डी वांगा और किरण राव के बीच इनडायरेक्टली काफी तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है। किरण ने संदीप के फिल्मों के कॉन्टेंट पर बोला था यह बात संदीप रेड्डी वांगा को अच्छी नहीं लगी थी। उन्होंने किरण राव पर पलटवार भी किया था। अब लापता लेडीज के ओटीटी पर आने के बाद फिर से यह मामला हाइलाइट हो गया।

चर्चा में ये सीन

लापता लेडीज में एक सीन है जहां फूल कुमारी (नितांशी गोयल) और मंजू माई (छाया कदम) बातचीत करती हैं। मंजू फूल कुमारी से अपनी शादी के बारे में बात करती है। वह बताती है कि उसका पति उसे मारता था। मंजू बोलती है, 'एक आदमी जो आपको प्यार करता है उसे आपको पीटने का अधिकार भी होता है। एक दिन मैंने भी अपना अधिकार जता दिया।'

क्या बोले थे संदीप रेड्डी वांगा

कई लोगों को लग रहा है कि ये लाइन संदीप रेड्डी वांगा पर कटाक्ष है। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कियारा को थप्पड़ मारते हैं। इस बात पर उनकी आलोचना हुई थी। संदीप ने सफाई दी थी, अगर आप अपनी बंदी को जहां चाहें टच न कर सकें, अगर थप्पड़ न मार सकें, गाली न दे सकें, किस न कर सकें तो मुझे वहां इमोशन नहीं दिखता।

ये भी पढ़ें:विवाद के बाद एनिमल देखना चाहती हैं किरण राव, बोलीं- सुना है संदीप रेड्डी वांगा..

लोगों ने किए ये कमेंट्स

Reddit पर एक यूजर ने लिखा है, संदीप रेड्डी वांगा के चेहरे पर सीधा तमाचा? संदीप रेड्डी वांगा वो एनिमल वाला आदमी। एक ने जवाब दिया है, मैंने जब ये सीन देखा तो यही खयाल आया था। संदीप के बचाव में एक ने लिखा है, क्या एनिमल में रश्मिका ने रणविजय को कई बार थप्पड़ नहीं मारा था? मुझे लगता कि वांगा के लिए थप्पड़ मारना या पीटना प्यार का हिस्सा है, पुरुष महिला से फर्क नहीं पड़ता। मैं यह भी मानता हूं कि यह किसी भी तरह से सही नहीं है। ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने सीन पोस्ट किया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें