Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKGF chapter 3 script is ready says director prashanth neel read

KGF चैप्टर 3 की स्क्रिप्ट है तैयार, डायरेक्टर प्रशांत नील ने कन्फर्म किया अगला पार्ट

  • KGF चैप्टर 3 की कहानी होगी पहले से भी ज्यादा एक्शन से भरी, वापस आएगा रॉकी भाई!

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

KGF चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने ऑडियंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी यश स्टारर इस फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया। अब ताजा खबरों के मुताबिक KGF के तीसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो गया है। इस खबर की पुष्टि खुद डायरेक्टर प्रशांत नील ने की है। KGF चैप्टर 2 के बाद ऐसा कहा गया था कि रॉकी भाई का अंत हो गया है। अब इसका नया पार्ट नहीं बनेगा। लेकिन डायरेक्टर के एक बयान ने कन्फर्म किया है कि रॉकी का अंत नहीं हुआ है।

डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के तीसरे पार्ट पर कहा, ‘KGF चैप्टर 3 बनेगी, KGF 3 भी स्क्रिप्टेड है, पहले ही लिखी जा चुकी है नहीं तो हम इसे पार्ट 2 में नहीं दिखाते, लेकिन अंत में सभी को पता था कि हम पार्ट 3 बना रहे हैं। यही हमें फिर से जोड़ना है।’ अब डायरेक्टर के इस बयान ने फिल्म के लिए फैंस को उत्साहित कर दिया है।

kgf chapter 2

KGF ने बनाया था कमाई का रिकॉर्ड

KGF चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज़ हुआ था। रॉकी भाई की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था। इसके दूसरे पार्ट ने भी नए कलाकारों को जोड़ कर ऑडियंस पर वही जादू किया। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, वसिष्ट एन सिम्बा, रामचंद्र राजू समेत कई और एक्टर्स थे। KGF चैप्टर 2 ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था। कमाई के मामले में ये फिल्म कई बड़ी हॉलीवुड फिल्म्स को पीछे छोड़ती है। अब KGF चैप्टर 3 की शूटिंग से जुड़े जानकरी का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें