Kesari 2 Box Office Day 7: 50 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'केसरी 2', वीकेंड से पहले दिखाया जलवा
'केसरी 2' के सामने बॉक्स ऑफिस पर पहले जहां सनी की 'जाट' थी। वहीं, अब इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' भी रिलीज हो गई है। 'केसरी 2' की कमाई की बात करे तो वीकेंड से पहले ही इसने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अक्षय की ये 'केसरी 2' की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसे क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अब अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब 'केसरी 2' के शुक्रवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो काफी बेहतरीन है। तो चलिए देखते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
50 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'केसरी 2'
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस मूवी में अक्षय कुमार और आर माधवन के अलावा अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। मूवी में अनन्या की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है। 'केसरी 2' के सामने बॉक्स ऑफिस पर पहले जहां सनी की 'जाट' थी। वहीं, अब इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' भी रिलीज हो गई है। 'केसरी 2' की कमाई की बात करे तो वीकेंड से पहले ही इसने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। अक्षय की ये फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब 'केसरी 2' के आठवें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'केसरी 2' ने 8वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 50.25 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'केसरी 2' का कलेक्शन
डे 1- 7.75 करोड़
डे 2- 9.75 करोड़
डे 3- 12 करोड़
डे 4- 4.5 करोड़
डे 5- 5 करोड़
डे 6- 3.60 करोड़
डे 7- 3.50 करोड़
डे 8- 4.15 करोड़
टोटल कलेक्शन- 50.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।