Ground Zero Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर 'ग्राउंड जीरो' पास हुई या फेल, जानें क्या रहा रिजल्ट?
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी है। इस मूवी में इमरान की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। इमरान की 'ग्राउंड जीरो' को फैंस और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के रिलीज का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म कल यानी 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इमरान की 'ग्राउंड जीरो' को फैंस और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं तो कईयों को इसकी कहानी कुछ खास नहीं लगी। ऐसे में अब इमरान की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ओपनिंग डे रिजल्ट आ चुका है। तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पास हुई या फिर फेल।
क्या रहा ओपनिंग डे का रिजल्ट?
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा गया था। इस मूवी में इमरान की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं, खुद इमरान अपनी सीरियल किसर की छवि को मिटाने में जुटे हैं। इमरान हाशमी सेल्फी और टाइगर 3 के करीब 2 साल बाद थिएटर्स में फिर से लौटे हैं। ऐसे में अब 'ग्राउंड जीरो' के शुक्रवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'ग्राउंड जीरो' ने पहले दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
इन फिल्मों से है मुकाबला
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से तगड़ा मुकाबला है। अक्षय की 'केसरी 2' ने 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, सनी देओल की 'जाट' ने 16 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.90 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।