Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDirector Atlee Made Film On Anant Ambani And Radhika Merchant Wedding Amitabh Bachchan Lend His Voice

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर ‘जवान’ डायरेक्टर एटली ने बनाई फिल्म, अमिताभ बच्चन ने दी आवाज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर अब भी नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भले ही हो गई है, लेकिन अब भी इनकी शादी को लेकर नई-नई जानकारी आती रहती है। अब जो नई खबर आ रही है वो ये है कि अनंत और राधिका की शादी पर फिल्म भी बनाई गई है और उसे किसी और ने नहीं बल्कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने बनाया है। इस फिल्म के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के दौरान दिखाया गया था।

फिल्म बनी दोनों की शादी पर

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट में इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शादी के दूसरे दिन 10 मिनट की फिल्म रिलीज की गई शादी के ही फंक्शन में। उसे डायरेक्टर एटली ने बनाया था। वो एक एनिमेटेड फिल्म थी और उसमें वॉइसओवर अमिताभ बच्चन ने दिया था। वह एक माइक्रो फिल्म थी शादी की।

काफी अलग थी बारात

बारात को लेकर रणवीर ने बताया कि एक लंबी सड़क बनाई गई थी जिसमें कई स्टेशन बनाए गए थे। हर स्टेशन पर एक म्यूजिक सुपरस्टार था। आम शादी में आप बस चलते हो और पूरा क्रू आगे जाता है। लेकिन यहां क्रू हर स्टेशन पर रुक रहा था और मिनि कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहा था। बारात में सब बिल्कुल पागल हुए पड़े थे, सब एंजॉय कर रहे थे।

सबसे ग्रैंड शादी

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई है। इस शादी में ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन बल्कि विदेश के पॉपुलर सेलेब्स जैसे जॉन सीना और किम कादर्शियन जैसे स्टार्स भी आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें