Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Katrina Kaif Tattoo Make Tattoo Vicky Kaushal Name On Her hand Know What is the truth

क्या कैटरीना कैफ ने अपने बाजू पर बनवाया पति विकी कौशल के नाम का टैटू? वीडियो हुआ वायरल

  • विकी कौशल की फिल्म 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
क्या कैटरीना कैफ ने अपने बाजू पर बनवाया पति विकी कौशल के नाम का टैटू? वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल्स की लिस्ट में कैटरीना कैफ और विकी कौशल का नाम आता है। इस डैशिंग कपल के फैंस इन्हें साथ देखकर बेहद खुश होते हैं। विकी कौशल इन दिनों जहां हालिया रिलीज फिल्म छावा की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब उनका और कैटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हर किसी का ध्यान कैटरीना के हाथ पर बने टैटू ने खींचा। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने किसके नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है।

कटरीना ने बनवाया नया टैटू

विकी कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में अपने एक करीबी दोस्त की शादी में पहुंचे थे, जहां से इनकी वीडियोज और फोटोज सामने आए थे। इसी फंक्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ के हाथ की बाजू पर विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर लिखा दिखाई दे रहा है। बता दें कि कैटरीना ने विकी के हाथ पर टैटू नहीं बनवाया है। बल्कि जिस फंक्शन में कैटरीना गई थीं, वहां पर उन्होंने हल्दी लगवाने की जगह अपने दाहिने हाथ की बाजू पर मेहंदी से विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर लिखवा लिया। इस वीडियो को देखकर लोग इसे टैटू बता रहे हैं।

छावा ने पार किए 500 करोड़

विकी कौशल की फिल्म 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। इस फिल्म में संभाजी का किरदार विकी कौशल ने निभाया है। फिल्म में वकी के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार पहुंच गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।