'फिल्म में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं, ना ही पाकिस्तान को कोसा', LSD 2 को लेकर क्यों बोले दिबाकर बनर्जी?
दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत बोल्ड नहीं है और ना ही यह विवादित मुद्दों पर है।
फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया है। सेंसर बोर्ड की वजह से इसमें कट लगाने की सलाह दी गई है। मेकर्स ने पहले ही A सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था। दिबाकर बनर्जी ने बताया कि 'एलएसडी 2' विवादित नहीं है। यह बहुत बोल्ड नहीं है और इसमें उन्होंने भारत या पाकिस्तान को कोसने का काम नहीं किया है।
रिसर्च प्रक्रिया पर बोले दिबाकर
दिबाकर ने दोस्तकास्ट पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'यह बहुत भड़कीला या बोल्ड नहीं है। इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं है, मैं पाकिस्तान को कोस नहीं रहा हूं, ना ही मैं भारत को कोस रहा हूं।'
डायरेक्टर ने अपनी रिसर्च की प्रक्रिया पर कहा, 'इंटरनेट के बारे में एक अच्छी बात यह है कि आप एक ही जगह से शुरू कर सकते हैं और जब यह खत्म होगा तो आप एकदम अलग जगह पर होते हैं। आप एल्गोरिदम को समझना शुरू करते हैं। एल्गोरिदम आपके इंटरेस्ट को समझना चाहता है, आपके सबसे गहरे रहस्य क्या हैं, आप किस तरह के चेहरों की ओर आकर्षित होते हैं, क्या आपको अफ्रीकी, हिस्पैनिक, एशियाई या भारतीय पसंद हैं? एल्गोरिदम जानता है। अगर आपको इसमें इंटरेस्ट है तो वह आपको नीली आंखों वाली लड़कियां दिखाता रहेगा।'
एल्गोरिदम को जान गया''
वह आगे बताते हैं, 'धीरे-धीरे मैंने अपने एल्गोरिदम को मूर्ख बना दिया। मैंने उसे ये जता दिया कि मैं हिंदू राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी हूं। और अब मैं सब कुछ जानता हूं जो दूसरी तरफ हो रहा है। सबसे खतरनाक न्यूट्रल लोग होते हैं, वे बस लोगों पर हमला करने का इंतजार कर रहे हैं।'
फिल्म के बारे में
'लव सेक्स और धोखा 2' में पारितोष तिवारी, अभिनव सिंह और बोनिता राजपुरोहित हैं। उनके अलावा स्वास्तिका मुखर्जी, तुषार कपूर, मौनी रॉय, अनु मलिक और उर्फी जावेद का कैमियो रोल है। फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।