Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdhanush starrer film tere ishq mein kriti sanons entry see the amazing teaser

धनुष के साथ कृति सेनन होंगी उनकी अधूरी प्रेम कहानी की हीरोइन, टीजर देख कर उड़ जाएंगे होश

  • फिल्म तेरे इश्क में धनुष की हीरोइन होंगी कृति सेनन।एक्ट्रेस का इंट्रोडक्शन वीडियो उड़ा रहा है होश। ये फिल्म होने वाली है अभी तक की सबसे बड़ी अधूरी प्रेम कहानी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
धनुष के साथ कृति सेनन होंगी उनकी अधूरी प्रेम कहानी की हीरोइन, टीजर देख कर उड़ जाएंगे होश

डेढ़ साल पहले एक टीज़र सामने आया था जिसमें धनुष हाथ में आग की बोतल लिए भागते दिखते हैं। बैकग्राउंड में एक शानदार म्यूजिक बज रहा है। तब से लेकर अभी तक फैंस इस फिल्म के बारे में जानने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का नाम है ‘तेरे इश्क में’। अब इस फिल्म का नया और दमदार टीज़र सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप इस अब तक की जबरदस्त लव स्टोरी को स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं रोक पाएंगे। रांझणा जैसी अधूरी लव स्टोरी बनाने वाले मेकर्स ने तेरे इश्क में के नए टीज़र में जिस तरह से कृति सेनन के किरदार को पेश किया है, वो बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

टीज़र की शुरुआत होती है कृति के हाथ में तेल की केन के साथ। बैकग्राउंड में एक खूबसूरत सा म्यूजिक है, जिसे पूरा सुनने का इंतजार बढ़ गया है, और साथ में एक बेहद ही शानदार शायरी। ये शायरी कुछ इस प्रकार है-
“तुम्हें मोहब्बत है मुझसे, ये मैं जानती हूं मगर,
इश्क मुझे भी हो तुमसे, ये ज़रूरी तो नहीं।
तुम अपनी दहशत में उठा लो शहर सर पे,
मैं भी दर्द में कराहूं, ये ज़रूरी तो नहीं।
लाज़मी है कि तुम्हारा ख़ौफ़ डराए मुझको,
पर मैं डर ही जाऊं, ये ज़रूरी तो नहीं।
तुम मंदिरों में, शिवालों में पटक लो माथा,
मुक्ति मिल ही जाए, ये ज़रूरी तो नहीं।”

इससे बेहतर किसी किरदार का इंट्रो नहीं हो सकता। इस फिल्म में धनुष के किरदार शंकर के साथ कृति 'मुक्ति' बनकर आ रही हैं।

तेरे इश्क में का डायरेक्शन आनंद एल राय कर रहे हैं, जो इससे पहले धनुष के साथ रांझणा और अतरंगी रे जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म का प्रोडक्शन कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है। इसके लेखक हिमांशु शर्मा और नीरज यादव हैं, जो ऑडियंस को एक इमोशनल और दिलचस्प कहानी देने वाले हैं।

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल का संगम है। एआर रहमान के म्यूजिक और कामिल के गानों का मिश्रण ऑडियंस को एक बार फिर दिल छूने वाला अनुभव देने के लिए तैयार है। ‘तेरे इश्क में’ केवल एक लव स्टोरी नहीं बल्कि एक इमोशनल सफर होगा, जो ऑडियंस को रिश्तों की गहराई और जीवन के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू कराएगा। आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को कुछ खास देने की तैयारी में है। फिल्म 28 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें