Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Kriti Sanon Rumored Boyfriend Kabir Bahia Not Marrying 2025 Tere Ishq Mein Delhi Shoot Next Cocktail

तेरे इश्क में के बाद इस फिल्म का शूट शुरू करेंगी कृति सेनन, 2025 में शादी के लिए नहीं टाइम

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को लेकर खबरें थीं कि वो इस साल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ शादी रचाने जा रही हैं।हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस साल वो शादी के बंधन में नहीं बंधेंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
तेरे इश्क में के बाद इस फिल्म का शूट शुरू करेंगी कृति सेनन, 2025 में शादी के लिए नहीं टाइम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस दिल्ली में थीं। इस बीच खबर आई कि कृति सेनन दिल्ली में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के परिवार से मिलने पहुंची हैं और वो इस साल शादी रचाने जा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने शादी की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि कृति सेनन के पास वक्त ही कहां है। इससे ये तो साफ है कि एक्ट्रेस इस साल शादी के बंधन में नहीं बंधने जा रही हैं। 

इस साल शादी नहीं करेंगी कृति सेनन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस साल कृति के पास टाइम ही कहां हैं। उन्होंने कहा, "इस साल कृति के पास टाइम ही कहां है? वह अभी दिल्ली में हैं और अगले कुछ महीनों तक आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग पर उनका पूरा फोकस है। और जैसे ही यह पूरा हो जाता है, वो सीधे अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हो जाएंगी- बीच में मुश्किल से कोई ब्रेक है।"

तेरे इश्क के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगी कृति

रिपोर्ट्स की मानें तो तेरे इश्क के शूटिंग के बाद कृति सेनन साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगी। कॉकटेल (2012) में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी नजर आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, "उनका अभी सबसे बड़ा कमिटमेंट तेरे इश्क में है। फिल्म के ऐलान के वीडियो ने पहले से ही बज बनाया हुआ है और कृति मुक्ति को जीवित करने में बिजी हैं। जैसे ही वो इस फिल्म का शूट खत्म करती हैं, वो सीक्वल पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डिटेल्स शेयर करना जल्दबाजी होगी। काम के सिलसिले में इतना कुछ है, इस साल शादी की संभावना नहीं है।"

तेरे इश्क में की बात करें तो ये एक लव स्टोरी है। इस फिल्म का पहला लुक आ गया है। कृति सेनन इस फिल्म में मुक्ति का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में कृति सेने के साथ साउथ के एक्टर धनुष नजर आएंगे। कृति की ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें