Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhojpuri Actor Khesari Lal Yadav reacted on Lawrence Bishnoi Death Threat to bigg boss 18 host Salman Khan

खेसारी लाल यादव ने सलमान को मिल रही धमकियों पर कहा, वह अपनी समस्याएं खुद सुलझाना जानते हैं

  • भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बाबा सिद्दीकी हत्या कांड पर सवाल पूछे गए। इतना ही नहीं, उनसे सलमान खान को मिल रही धमकियों पर भी रिएक्ट करने को कहा गया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन जब खेसारी लाल यादव ने एक इवेंट में शिरकत की तब मीडिया ने उनसे बाबा सिद्दीकी की हत्या, अंडरवर्ल्ड और सलमान खान को मिल रही धमकियों से जुड़े सवाल पूछे। पहले तो खेसारी लाल यादव ने जवाब देने से मना कर दिया, लेकिन फिर जो कहा उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

“राजनीतिक बातें न हीं करें”

सामने आए वीडियो में लहरें ने खेसारी लाल यादव से पूछा, माना जा रहा है कि दाऊद के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री पर कोई अंकुश लगाने आ रहा है तो वो लॉरेंस बिश्नोई है, इसपर क्या कहेंगे? खेसारी लाल यादव ने इसके जवाब में कहा, ‘अभी जहां हम हैं, ये एक म्यूजिक का लॉन्चिंग है। इसमें राजनीतिक बातें न हीं करें तो सही होगा क्योंकि उनका अपना विषय है, इनका अपना विषय है, वो सब हम कुछ जानते हैं नहीं।’

“मौत हो तो दुख तो सबको होता ही है”

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘बिल्कुल ये सवाल इंडस्ट्री से है, किसी की भी हत्या हो, किसी की भी मौत हो तो दुख तो होता ही है। बाबा सिद्दीकी समाजसेवी थे तो कहीं न कहीं दुख तो सबको है, हमें भी है इस बात का दुख कि एक अच्छे इंसान को इस धरती से जल्दी जाना पड़ा।’

“छोटी बात नहीं है”

इसके बाद खेसारी लाल यादव ने सलमान खान के बारे में बात की। वायरल वीडियो की शुरुआत में खेसारी लाल यादव ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर किसी अच्छे कलाकार को धमकियां मिलती हैं, तो बुरा लगता है। उन्होंने (सलमान खान) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, अपनी भाषा और भारत का मान बढ़ाया है। हर किसी की अपनी समस्याएं होती हैं। सलमान खान अपनी समस्याओं को खुद ही सुलझाना जानते हैं। वह द सलमान खान हैं, उन्हें इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। सलमान खान होना कोई छोटी बात नहीं है। यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें