Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडB Praak Reveals He Breaks Down When His Newborn Son Passing Away His Wife Asks Dafna aye Use

जब पैदा होते बच्चे ने तोड़ा दम, पत्नी के सवाल ने तोड़ दिया था बी प्राक को, कहा-दफना आए बेटे को...

  • प्राक हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। लेकिन उनकी जिंदगी का एक दिन ऐसा आया था, जिसे याद करके उनकी आंखें आज भी नम हो जाती हैं। ये वो वक्त था जब बी प्राक ने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद खो दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on
जब पैदा होते बच्चे ने तोड़ा दम, पत्नी के सवाल ने तोड़ दिया था बी प्राक को, कहा-दफना आए बेटे को...

सिंगर और रैपर बी प्राक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बी प्राक आज सफलता के शिखर को छू रहे हैं। उनके गानों को सुनकर आज भी लोग उसमें डूब जाते हैं। उनके हर गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। प्राक हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। लेकिन उनकी जिंदगी का एक दिन ऐसा आया था, जिसे याद करके उनकी आंखें आज भी नम हो जाती हैं। ये वो वक्त था जब बी प्राक ने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद खो दिया था। इस बारे में सिंगर ने पहली बार बात की।

एक के बाद एक कई लोगों को खो दिया

बी प्राक ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार खुलकर बात की। इस दौरान शुभंकर ने प्राक ने उनके अध्यात्म की ओर बढ़ने का कारण पूछा। इस पर सिंगर ने बताया कि साल 2021 में जब उन्होंने पहले अपने चाचाजी को खोया। उसके बाद उसी साल ही प्राक के सिर से उनके पिता का साया छिन गया। पिता के निधन से वो काफी टूट गए थे। लेकिन इससे बड़ा तूफान तब आया जब उन्होंने अपने बच्चे को पैदा होते ही खो दिया।

पत्नी को बताने से डर रहे थे प्राक

बी प्राक ने आगे बताया कि जब उन्हें ये पता चला कि उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया तब उन्हें ऐसा लगा कि उनका सब कुछ खत्म हो गया है। उस वक्त उनके अंदर काफी नेगेटिविटी आ गई थी। वो अपनी पत्नी मीरा को इस बात के बारे में कैसे बताएंगे ये सोचकर वो काफी डर रहे थे। उन्होंने बताया, 'मुझे ये समझ नहीं आता था कि मैं मीरा (मेरी पत्नी) को समझता हूं। डॉक्टर ने मुझसे पहले ही बोल दिया था कि ऐसा ही है। मैं अपनी पत्नी को ये बोलता रहा कि बच्चा एनआईसीयू में है, क्योंकि अगर हम बोल देते कि वो नहीं रहा तो वो इसे झेल पाती।'

दफना कर आए उसे

प्राक ने आगे बताया, 'जब उन्होंने अपने मृत बेटे का शव अपने हाथ में उठाया तो उसे पकड़ना मेरे लिए बहुत भारी लग रहा था। उसका अंतिम संस्कार करके जब मैं वापस अस्पताल आया तो पत्नी रो रही थीं, वो एक ही बात बोल रही थीं कि उन्होंने उन्हें बेटे का चेहरा भी नहीं दिखाया। बी प्राक ने कहा, 'जिंदगी में अगर किसी को उठाना भारी लगा ना तो वो अपने बेटे के शव को उठाना था। उससे भारी चीज मैंने जिंदगी में उठाई ही नहीं। इतना छोटा सा बच्चा इतना भारी। मैंने अपनी मां से बोला कि मैंने अपने जीवन में इतनी भारी चीज कभी नहीं उठाई। जब मैं अस्पताल वापस आया तो मीरा ऊपर से नीचे कमरे में आ गई थी और उसने मेरे आते ही पूछा कि दफनाकर आ गए। हमने जीवन में सब कुछ खो दिया। आज तक वो मेरे साथ है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें