Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAugust Upcoming Films Shraddha kapoor Stree 2 akshay kumar Khel Khel Me ajay devgn Auron Mein Kahan Dum tha 11 movies

August Upcoming Films: एक या दो नहीं, अगस्त में रिलीज होंगी 11 धांसू फिल्में, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस

  • August Theater Release: अगस्त में 11 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। यहां देखिए इन 11 फिल्मों के नाम।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

अगस्त का महीना सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, अगस्त में 11 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। खास बात ये है कि इन 11 फिल्मों की लिस्ट में दो हॉरर फिल्में भी हैं। इसके साथ ही कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भी थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं। अगर आप अगस्त में आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट से अपनी पसंदीदा फिल्म चुनिए और उनके साथ सिनेमाघरों में मनोरंजन का फुल डोज लीजिए। 

2 अगस्त

दो अगस्त के दिन तीन हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जान्हवी कपूर की ‘उलज’, तब्बू और अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और छाया कदम की ‘बार्डाेवी’। बता दें, ‘बार्डाेवी’ हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

 फिल्मएक्टर्स
1.उलज (हिंदी)जान्हवी कपूर
2.हेरोल्ड एंड द पर्पल क्रेयॉन (इंग्लिश)जैचरी लेवी
3.बार्डाेवी (हिंदी)छाया कदम, चितरंजन गिरी और विराट मडाके
4.औरों में कहां दम थातब्बू और अजय देवगन

9 अगस्त

नौ अगस्त के दिन दो हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। ये दोनों बहुत बड़े बजट की फिल्में नहीं हैं, लेकिन इनमें काम करने वाले एक्टर्स अच्छे हैं।

 फिल्मएक्टर्स
1.आलिया बसु गायब हैसलीम दीवान, राइमा सेन, विनय पाठक
2.घुसपैठियाउर्वशी रौतेला, अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार सिंह

15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा। इस दिन एक या दो नहीं, पांच फिल्में रिलीज होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त के दिन गुरुवार है, 17 अगस्त शनिवार है, 18 अगस्त रविवार है और 19 अगस्त के दिन रक्षा बंधन की छुट्टी है। यही कारण है कि पांच-पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली हैं। यहां देखिए इन पांच फिल्मों के नाम और उनकी स्टारकास्ट।

 फिल्मएक्टर्स
1.स्त्री 2श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया
2.खेल खेल मेंअक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क
3.डबल इस्मार्टसंजय दत्त
4.वेधाशर्वरी वाघ और जॉन अब्राहम
5.थंगालानचियान विक्रम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें