Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnupam Kher Shares Big Good news With Fans Announces Film Indian Bahubali Prabhas

भारतीय सिनेमा के बाहुबली के साथ अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीर, फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

  • बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक फिल्म का ऐलान किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सिनेमा के बाहुबली के साथ अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीर, फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार और भारतीय सिनेमा के बाहुबली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए नई फिल्म का ऐलान किया है। अनुपम खेर ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की उनके फैंस काफी उत्साहति हो गए। फैंस उनसे फिल्म की और जानकारी मांग रहे हैं। वहीं, कई फैंस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने नई फिल्म का किया ऐलान

अनुपम खेर ने दो पोस्ट शेयर किए हैं। एक पोस्ट में अनुपम खेर ने तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, दूसरे पोस्ट में अनुपम खेर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में बाहुबली का गाना बज रहा है। अनुपम खेर ने प्रभास के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो अपनी 544वीं फिल्म प्रभास के साथ करेंगे। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि अभी फिल्म का नाम तय नहीं है। साथ ही पोस्ट में अनुपम खेर ने प्रभास को भारतीय सिनेमा का बाहुबली बताया है।

अनुपम खेर ने क्या दी जानकारी

अनुपम खेर ने फिल्म की और जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म को डायरेक्टर हनु राघवपुडी डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "कमाल की कहानी है!! और क्या चाहिए लाइफ में दोस्तों! जय हो!"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

अनुपम खेर के इस पोस्ट पर प्रभास और अनुपम खेर के फैंस ने कमेंट्स किए हैं। उन्होंने कमेंट्स में फिल्म को लेकर उत्सुकता दिखाई है। एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड और साउथ के बाहुबली जय हो दोनों लोगों को प्रणाम। वहीं, एक दूसरे यूजर लिखा- नया कट्टपा? वहीं, एक तीसरे यूजर ने प्रभास और अनुपम खेर की इस तस्वीर को पिक्चर ऑफ द ईयर बताया है।

डायरेक्टर हनु राघवपुडी के काम की बात करें तो उन्होंने सीता रमन, लाई और आई एम फेमस जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। वहीं, अनुपम खेर की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें