अनुपम खेर की सतीश कौशिक से आखिरी बातचीत, एक्टर की मौत से 3 घंटे आया था यह फोन कॉल
- Anupam Kher and Satish Kaushik: अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती की मिसाल तो पूरा बॉलीवुड देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों कलाकारों की आखिरी बातचीत क्या हुई थी? मौत से 3 घंटे पहले सतीश कौशिक ने अनुपम खेर को कॉल किया था।
बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की दोस्ती कमाल की थी। पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया था। अपने दोस्त को याद करते हुए सतीश कौशिक ने हाल ही में बताया कि कैसे दोनों की पहली मुलाकात साल 1975 में एक ड्रामा स्कूल में हुई थी। इसके अलावा अनुपम खेर ने यह भी बताया कि उनकी सतीश कौशिक के साथ आखिरी बातचीत क्या और किस बारे में हुई थी। यादों के गलियारों में खोते हुए अनुपम खेर भावुक नजर आए।
मौत से तीन घंटे पहले हुई थी दोनों की बात
अनुपम खेर ने बताया कि उनकी सतीश कौशिक के साथ आखिरी बातचीत उनकी मौत के मुश्किल से 3 घंटे पहले ही हुई थी। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि मौत के तीन घंटे पहले ही फोन पर उनकी सतीश से बातचीत हुई थी। एक्टर ने बताया कि सतीश कौशिक ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और इसीलिए अनुपम खेर ने उन्हें फौरन मेडिकल सपोर्ट लेने की बात कही थी।
'सोचो कि तुम किसी 5 स्टार होटल जा रहे हो'
बावजूद इसके कि सतीश कौशिक सुबह तक इंतजार करने की बात कह रहे थे, अनुपम खेर इस बात पर अड़े हुए थे कि उन्हें फौरन डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अपने दोस्त को मजाकिया लहजे में समझाने कि कोशिश करते हुए अनुपम खेर ने उनसे कहा, "तुम अभी जाओ। जाकर वहां पड़े रहो, आराम करो। सोचो ही मत कि तुम हॉस्पिटल जा रहे हो, ऐसा सोचो कि तुम किसी 5 स्टार होटल में जा रहे हो।"
ऐसी थी सतीश-अनुपम की पहली मुलाकात
अनुपम खेर और उनके दोस्त सतीश कौशिक की मुलाकात ड्रामा स्कूल में हुई थी। अनुपम खेर ने बताया कि कैसे जब वो स्कूल में अकेले बैठे हुए थे तो सतीश कौशिक आकर उनके पास बैठ गए थे। सतीश ने उनसे पूछा कि तुम यहां क्यों बैठे हुए हो? पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सतीश कौशिक के दोस्ताना रवैये के चलते उन्हें यारों का यार कहा करती थी। सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।