Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnjali arora reaction on getting goddess sita role in shri ramayan katha says i am feeling blessed reacts on trolling

श्री रामायण कथा में सीता का रोल करने पर बोलीं अंजलि अरोड़ा, मेरी सोशल मीडिया इमेज का…

  • अंजलि अरोड़ा श्री रामायण कथा मूवी में सीता का रोल निभाने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी क्या तैयारियां हैं और रोल कैसे मिला।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 May 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on
श्री रामायण कथा में सीता का रोल करने पर बोलीं अंजलि अरोड़ा, मेरी सोशल मीडिया इमेज का…

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा फिल्मों नें डेब्यू कर रही हैं। पहली मूवी में उन्हें सीता का रोल प्ले करने का मौका मिल रहा है। इस वक्त नीतेश तिवारी की रामायण चर्चा में है तो कई लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि वह रणबीर कपूर के ऑपोजिट काम करने वाली हैं। हालांकि अंजलि को अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही श्री रामायण कथा में सीता का रोल मिला है। एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने बताया है कि रोल के लिए वह क्या तैयारियां कर रही हैं। साथ ही साई पल्लवी से तुलना पर बोलीं।

खुद को मानती हैं लकी

अंजलि अरोड़ा को कच्चा बादाम गर्ल के नाम से खूब पॉप्युलैरिटी मिली। इसके बाद वह ओटीटी शो लॉकअप में भी आ चुकी हैं। अब उनका सिल्वर स्क्रीन पर भी डेब्यू हो गया है। अंजलि ने ईटाइम्स को बताया कि श्री रामायण कथा में सीता का रोल करके उन्हें कैसा लग रहा है। अंजलि बोलीं, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि ये रोल मिला। माता सीता का किरदार इतना पावन है कि इसके लिए कोई न नहीं कह सकता। डायरेक्टर ने मुझे ही क्यों चुना इसकी उत्सुकता थी तो मैंने उनसे पूछा तो वह बोले कि मेरे साथ कई एक्ट्रेसेस शॉर्ट लिस्ट हुई थीं।

डायरेक्टर ने जरूर कुछ देखा होगा

अंजलि बोलीं, मुझे लगता है कि उन्होंने मुझमें जरूर कुछ देखा होगा जिससे लगा कि मैं रोल के साथ न्याय कर सकती हूं। बीते महीने मेरा नाम फाइनल हुआ। तबसे मैं वीडियोज देख रही हूं, पढ़ रही हूं और वर्कशॉप्स अटेंड कर रही हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि किरदार के साथ न्याय कर सकूं।

तुलना पर होगी खुशी

नीतेश तिवारी की रामायण भी आ रही है ऐसे में अंजलि और साई पल्लवी की तुलना होना स्वाभाविक है। इस पर अंजलि बोलीं, मुझे पता है कि तुलना होगी और कम्पैरिजन से कौन नहीं डरता? अगर मेरी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसस से होती है तो मुझे खुशी होगी।

नहीं बदल सकती सोच

अंजलि को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। क्या इसका असर एक देवी का रोल निभाने के बीच आएगा? इस पर अंजलि ने जवाब दिया, मैं लोगों की सोच नहीं बदल सकती। एक एक्टर के तौर पर मैं हर किरदार के लिए कमिटेड हूं। इसके अलावा हम ट्रोल्स को नहीं रोक सकते। जैसा कि उनको लगता है कि उन्हें हमारी आलोचना करने का अधिकार है। मेरी सोशल मीडिया इमेज का मेरी एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा लक्ष्य खुद को साबित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें