Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday reacts to speculations that Bollywood stars got paid to attend Anant Ambani Radhika merchant wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से अनन्या पांडे ने ली सीख, बोलीं- वहां बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन…

  • अनन्या पांडे ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस शादी से बहुत बड़ी सीख ली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स को पैसे दिए गए थे? अनन्या पांडे ने इस सवाल का खुलकर जवाब दिया है। इतना ही नहीं, अनन्या ने ये भी बताया कि उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बिग फैट इंडियन वेडिंग से क्या सीख ली है। 

अनंत अंबानी को अनन्या ने बताया अपना दोस्त

अनन्या पांडे ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में पैसे मिलने की अफवाह को खारीज किया। अनन्या ने पैसे मिलने के सवाल पर कहा, “वे मेरे दोस्त हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। जाहिर-सी बात है, मैं अपने दोस्तों की शादी में दिल खोलकर नाचूंगी और वैसे भी मुझे प्यार का जश्न मनाना बहुत पसंद है।”

अनंत-राधिका पर बोलीं अनन्या

अनन्या ने आगे कहा, “मैंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से बहुत बड़ी सीख ली है। वहां बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक-दूसरे को देखते थे, तो सिर्फ दोनों की आंखों में प्यार दिखता था। ऐसा लगता था मानो उनके पीछे वायलिन बज रहा हो। ये कुछ ऐसा है जो मैं भी अपनी जिंदगी में चाहती हूं। चाहे चारों ओर कितनी भी प्रॉब्लम्स क्यों न हो, आप और आपके प्यार के बीच एक कनेक्शन होना चाहिए। जब आप दोनों एक दूसरे को देखो तब आपको प्रॉब्लम्स नहीं, सिर्फ आपका प्यार याद आना चाहिए और कुछ नहीं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें