Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmbani Family Choti Bahu Radhika Dance Video Friend Wedding Sajna Ve Sajna Netizens ask why wearing clothes like Ananya

अंबानी परिवार की छोटी बहू ने 'सजना वे सजना' पर किया डांस, वीडियो देख होने लगी कपड़ों की चर्चा

  • अनंत अंबानी की पत्नी राधिका अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राधिका अपनी दोस्त की शादी में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो देख लोग उनके कपड़ो की चर्चा कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राधिका अंबानी डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो राधिका अंबानी की दोस्त की शादी का बताया जा रहा है। वीडियो में राधिका के साथ और लड़कियां भी डांस करती दिखाई पड़ रही हैं। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने अनन्या पांडे जैसी ड्रेस पहनी हुई है।

राधिका ने 'सजना वे सजना' पर किया डांस

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें राधिका काले रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जिसपर लाल रंग के फूल बने हैं। वीडियो में राधिका चमेली फिल्म के गाने 'सजना वे सजना' पर डांस करती दिखाई पड़ रही हैं।

क्यों हो रही राधिका मर्चेंट के कपड़ों की चर्चा?

 

राधिका मर्चेंट को डांस करते देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का ध्यान राधिका मर्चेंट की ड्रेस पर भी गया है। दरअसल राधिका ने जो ड्रेस पहनी है, वैसे ही ड्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने रैंप वॉक के लिए पहनी थी। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहले ये ड्रेस अनन्या पांडे ने पहनी थी। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि राधिका ने अनन्या जैसी ड्रेस क्यों पहनी हुई है। एक तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- क्या किसी ने नोटिस किया कि राधिका ने जो ड्रेस पहनी है, वो अनन्या ने लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर पहनी थी?

इसी साल हुई थी राधिका-अनंत की शादी

बता दें, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी इसी साल 12 जुलाई को हुई थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए थे। शाहरुख से लेकर सलमान जैसे बड़े स्टार्स राधिका और अनंत की शादी का हिस्सा बने थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें