Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAjay Devgn Auron Mein Kahan Dum Tha Day 1 Janhvi Kapoor Ulajh day 1 box Office Collection

Box Office Collection: ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कैसा रहा? जानिए डे 1 की कमाई

  • Box Office Collection: आइए आपको अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं। पहली फिल्म जाह्नवी कपूर की है जिसका नाम ‘उलझ’ है। वहीं दूसरी फिल्म अजय देवग और तब्बू की है जिसका नाम ‘औरों में कहा दम था’ है। दोनों फिल्मों को फिल्म क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिव्यूज दिए हैं। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है। आइए जानते हैं।

उलझ

जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उलझ’ ने पहले दिन मात्र 0.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। स्पष्ट कर दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। सुबह तक इन आंकड़ो में बदलाव आ सकता है। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी, जैमिनी पाठक, अली खान और राजेंद्र गुप्ता भी हैं।

औरों में कहां दम था

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने ‘उलझ’ से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन ओवरऑल अच्छी कमाई नहीं की है। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन मात्र 1.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कहा जा रहा है कि लोगों के पॉजिटिव रिव्यूज से ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ की कमाई में उझाल आ सकता है। किंतु सबसे ज्यादा फायदा किसे मिलेगा ये तो वीकेंड के बाद ही समझ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें