Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Dubai Airport Video Goes Viral See Netizens Reation

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का दुबई एयरपोर्ट का वीडियो हो रहा वायरल! सच जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

  • हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी हमेशा ही फैंस की फेवरेट रही है। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं। बीते दिनों कुछ महीने से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आ रही है। इन खबरों ने फैंस को काफी निराश किया था। इन्हीं खबरों के बीच अब ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।

कपल को साथ देखकर फैंस हुए खुश

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो को aishwaryaraibachchan_arb नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। दावा किया गया कि ये वीडियो दुबई एयरपोर्ट का है। इसमें आप देख सकते हैं क अभिषेक रेड कलर की हुडी और ब्लैक लोअर पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं। इनकी बेटी आराध्या बच्चन रेड टी शर्ट और ब्लू डेनिम में पहने अपने पापा के पीछे चलती दिख रही हैं। ये सभी एक साथ बस में बैठने के लिए जा रहे हैं।

नेटीजंस का टूटा दिल

इस वीडियो को देखकर एक तरफ जहां ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस ये जानकर खुश हैं। तो वहीं कुछ नेटीजंस इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा कि वीडियो अभी का नहीं, बल्कि पिछले साल दुबाई में हुए एक अवॉर्ड शो के दौरान का है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप आराध्या हेयर स्टाइल नोटिस कीजिए ये पहले का है। क्योंकि अब आराध्या के हेयर बैंग्स नहीं हैं।

यहां से उठी थी अलग होने की अफवाह

बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। अंबानी की शादी समारोह में अभिषेक अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे तो ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिर से उनके रिश्ते को लेकर बातें सामने आने लगी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें