Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 17 Fame Anurag Dobhal Buys Property In Mother Name Dehradun Worth 3 Crore Salman Khan

बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट ने हार कर भी मारी बाजी, मां के नाम खरीदी 3 करोड़ की जमीन, सलमान खान से ले चुका है पंगा

  • सलमान खान का शो बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अब इस शो के कंटेस्टेंट ने करोड़ों की जमीन खरीदी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Fame Anurag Dobhal Buys Property: बिग बॉस 17 फेम और यूट्यूबर अनुराग डोभाल यानी बाबू भैया हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। सलमान खान के शो में भले ही बाबू भैया का सफर काफी कम वक्त और मुश्किलों भरा रहा हो, लेकिन इस शो के बाद वो काफी लाइमलाइट में आए। यही नहीं, उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि, बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अनुराग ने शो को लेकर काफी कुछ बोला। यही नहीं उन्होंने सलमान खान से लेकर शो के मेकर्स पर भी कई बड़े आरोप लगाए। अनुराग एक बार फिर से अपने व्लॉग को लेकर बिजी हो गए हैं। वो अपनी लाइफ से जुड़ी हर बातें फैंस के साथ अपने व्लॉग में शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब अनुराग ने अपनी मां एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया है। उन्होंने अपनी मां के लिए करोड़ों की जमीन खरीदी है। इस बात की जानकारी खुद अनुराग ने अपने व्लॉग में बताया।

अनुराग डोभाल ने खरीदी करोड़ों की जमीन

यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने अपने यूट्यूब व्लॉग में फैंस को जमीन खरीदने की जानकारी दी है। अनुराग ने बताया कि ये जमीन उन्होंने अपनी मेहनत के पैसों से अपनी मां के नाम पर खरीदी है। इस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपये है।बाबू भैया ने कहा कि आज तक मैंने बाइक, कार, सुपर कार समेत कई लग्जरी चीजें खरीदी है। हमने पहले भी एक जमीन ये सोचकर ली थी कि उसे पर घर बनाएंगे, लेकिन हमने बाद में उस जमीन पर गैरेज बना दिया। इसके बाद घरवालों ने फिर से मुझे किसी अच्छी जगह पर पैसे लगाने के लिए कहा। इसलिए मैंने सोचा कि मैं देहरादून में अपनी मां के नाम पर एक जमीन खरीदूंगा।

खुशी से रोने लगीं अनुराग की मां

इस व्लॉग में आप देख सकते हैं कि जैसे ही अनुराग ने अपनी मां को जमीन के पेपर दिए वो काफी इमोशनल हो गईं थीं। उनकी मां के आंखों में आंसू साथ देखे जा सकते थे। यही नहीं अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो पोस्ट कर मां के नाम जमीन खरीदने के बारे में बताया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में लिखा, 'न्यू घर की पहली शुरुआत।' इस वीडियो फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस भी इस बात को लेकर काफी खुश हैं और यूट्यूबर को बधाई दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:अभिषेक को छोड़ बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के रंग में रंगी खानजादी, देखें वीडयो
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें