Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीKajal Raghwani Shocking Claims On Khesari Lal Yadav He Take Nude Girls Screenshot While Talking Video Call Akshra Singh

वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की का लेते हैं स्क्रीन शॉट, काजल राघवानी ने खेसारी लाल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अक्षरा के साथ भी…

  • खेसारी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अब तक के फिल्मी सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, कई एक्ट्रेसेस संग उनकी जोड़ी पर्दे पर हिट रही, लेकिन सबसे ज्यादा उनका नाम भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ चर्चा में रहा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव आज इंडस्ट्री के टॉप और हाईपेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। खेसारी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अब तक के फिल्मी सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, कई एक्ट्रेसेस संग उनकी जोड़ी पर्दे पर हिट रही, लेकिन सबसे ज्यादा उनका नाम भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ चर्चा में रहा। काजल संग खेसारी के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब उनके रिश्ते में खटास आती दिख रही है। काजल ने अपने हालिया इंटरव्यू में खेसारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर खुद एक्टर के भी होश उड़ने वाले हैं।

बीवी मुझे कुत्ते के तरह ट्रीट करती है

काजल राघवानी ने हाल ही में Hnews को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर कई हैरान करने वाले आरोप लगाए। उन्होंने कहा खेसारी उन्हें कहते थे, 'मेरी बीवी से कोई रिश्ता नहीं है, मेरी बीवी मुझे कुत्तों की तरह ट्रीट करती है, मेरे बच्चे पैसों के लालची हैं। उन लोगों को बस पैसा चाहिए बाप नहीं चाहिए। बीवी को भी सिर्फ पैसा चाहिए पति नहीं चाहिए। मैं बहुत जल्दी अलग हो जाऊंगा। हम लोग दो साल में शादी कर लेंगे। जैसे दो साल हुए मैंने बोला क्या करना है, शादी कर लें।'

कई लड़कियों के न्यूड वीडियो हैं मोबाइल में

काजल ने खेसारी को लेकर एक बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'उनके मोबाइल में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट मारे हुए फोटोज बहुत देखे हैं। वो जिस भी लड़की के साथ बात करते थे उसके स्क्रीनशॉट ले लेते थे और सामने लड़की न्यूड रहती थी। आज मुझे सॉरी खेसारी जी, आज मैं बोलूंगी। हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में जो टेंपो और रेंज रोवर के बारे में बात किया, उसके बाद मैंने तुरंत उनको कॉल किया। मैंने पूछा कि खेसारी जी जब से आप पैदा हुए तब से रेंज रोवर में घूम रहे हो क्या?'

जितनी औकात हो उतने सपने देखो

काजल ने आगे कहा, 'उनकी टीम तो और महा घटिया। लड़कियों को उनके पास भेजते हैं, जैसे दलाली करते हैं, ठीक वैसे ही। मुझे धमकाया गया था कि अगर तुमने कुछ भी बोला, कुछ भी किया तो फिर तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। वो ऐसे लड़कियां पटाते हैं, आज उनकी बीवी के लिए वो जो इतना अच्छा बन रहे हैं वो बिल्कुल अच्छे नहीं हैं। उन्होंने मुझे ये शब्द कहा कि बेटा जितनी औकात हो उतने सपने देखो। उन्होंने जितने लोगों के सामने बोला है कि मैंने उसे छोड़ दिया काजल राघवानी ने मुझे धोखा दिया तो वेरी सॉरी मैंने उन्हें छोड़ा है।'

अक्षरा के साथ भी ऐसा ही किया होगा

इसके बाद काजल ने अक्षरा सिंह को लेकर भी बोला। काजल ने कहा, 'यकीनन उन्होंने अक्षरा जी के साथ भी ऐसा ही किया होगा। क्योंकि कोई भी लड़की जिससे आप घर बसाने को लेकर रिश्ता जोड़ रहे हो तो वो लड़की बोलेगी ना। वो जब बोलने लगी तो तुमको उससे चिढ़ मचने लगी और तुम लोग उसको छोड़ने लगे। उसके बारे में सौ बुराइयां सोचोगे सौ कहानियां निकालोंगे, छोड़ने के लिए। वो ऐसी है उसका ऐसा है उसका वैसा तो तुम कौन से दूध के धुले हो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें