Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Atif Aslam, Honey Singh Jason Derulo Meet in Dubai after concert dinner

हनी सिंह ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और जैसन डेरुलो के साथ दुबई में किया डिनर, तस्वीरें

  • पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, रैपर हनी सिंह और अमेरिकी सिंगर जैसन डेरुलो दुबई में एक साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
हनी सिंह ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और जैसन डेरुलो के साथ दुबई में किया डिनर, तस्वीरें

पाकिस्तानी सिंगर अतीफ असलम ने हाल में अपने दुबई कॉन्सर्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अब उन्हें रैपर हंसी सिंह और अमेरिकी सिंगर जैसन डेरुलो के साथ देखा गया। ये तीनों कॉन्सर्ट के बाद डिनर पर मिले। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सिंगिंग के फैंस इन तीनों को साथ देख कर खुश हैं। कुछ तो उम्मीद लगा रहे हैं कि इन्हें किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने को मिलेगा। तस्वीरों में हनी, आतिफ और जैसन को डिनर टेबल के साथ पोज देते देखा जा सकता है।

आज आतिफ असलम, हनी सिंह और जैसन डेरुलो ने अपनी दुबई मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। एक तस्वीर में तीनों कलाकार कैमरे के सामने पोज देते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में एक शानदार डिनर टेबल के साथ देखे जा सकते हैं। इस दौरान आतिफ असलम ने ब्लैक शर्ट और सिल्वर जैकेट में नजर आ रहे हैं, वहीं हनी सिंह ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखे। जैसन डेरुलो ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में शानदार लग रहे हैं। जैसन ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान, भारत और दुबई के झंडे भी शेयर किए हैं। इससे पहले, हनी सिंह ने आतिफ असलम के साथ एक तस्वीर शेयर कर उसे "बॉर्डरलेस ब्रदर" कैप्शन दिया था। इस पोस्ट ने दोनों देशों के फैंस को और भी रोमांचित कर दिया, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि दोनों संगीत सितारे साथ में कोई प्रोजेक्ट ला सकते हैं।

आतिफ असलम ने अपने दुबई कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की थी। एक वीडियो में उन्हें एआर रहमान के मशहूर गाने "दिल से रे" पर परफॉर्म करते देखा गया था। फैंस पाकिस्तानी सिंगर की आवाज में इस गाने को सुन कर खुश हो गए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें