जिंटा की टीम जीती क्या? CPL 2024 फाइनल के बाद सलमान खान का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) को नया चैंपियन मिल गया है। खिताबी मैच में सेंट लूसिया ने गुयाना एमेजन वॉरियर्स को हराया। जिसके बाद सलमान खान का 10 साल पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। दोनों कई बार पब्लिकली एक-दूसरे की काफी तारीफ भी की है। प्रीति जिंटा का लंबे समय से क्रिकेट से खास कनेक्शन रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) की को-ओनर प्रीति जिंटा हैं। आईपीएल 2008 से खेला जा रहा है और 2024 तक पंजाब किंग्स ने हर सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पंजाब किंग्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी टीम सेंट लूसिया किंग्स ने हालांकि पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 के फाइनल मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना एमेजन वॉरियर्स को छह विकेट से हराया।
फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने जिंटा की टीम को पहली ट्रॉफी जिता दी है। जिसके बाद से सलमान खान का 10 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पहले ट्विटर था। 28 मई 2014 को सलमान ने ट्वीट किया था, ‘क्या जिंटा की टीम जीत गई?’ जब आईपीएल 2014 खेला जा रहा था, तो उसी दौरान का सलमान खान का यह ट्वीट है।
सलमान के 10 पुराने ट्वीट्स पर फैन्स ने एक बार फिर से खूब कमेंट्स किए हैं और एक बार फिर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो गुयाना एमेजन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने 18.1 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। नूर ने चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। फाफ डु प्लेसी ट्रॉफी लेकर जब अपनी टीम के साथ पोज देने के लिए पोडियम पर पहुंचे तो लियोनल मेस्सी के अंदाज में डांस करते हुए गए। यह अंदाज काफी लोकप्रिय हो चुका है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा भी कुछ इसी अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।