WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड का नहीं हुआ ‘फायदा’, श्रीलंका ने झेला नुकसान; SA की बैठे-बिठाए मौज
- WTC Points Table Update: इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में कोई खास फायदा नहीं मिला। इंग्लैंड टीम मैच से पहले जिस स्थान पर थी, उसपर अब भी बरकरार है।
इंग्लैंड ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 190 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, इंग्लैंड को दूसरा मुकाबला जीतने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में कोई खास फायदा नहीं मिला। इंग्लैंड टीम मैच से पहले जिस स्थान पर थी, उसपर अब भी बरकरार है। वहीं, साउथ अफ्रीका की बैठे-बिठाए मौज आ गई।
इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड का जीत प्रतिशत बढ़कर 45.00 हो गया। उसके अंक 81 पर पहुंच गए हैं। लेकिन फिर भी इंग्लैंड टीम चौथे स्थान से ऊपर नहीं खिसकी। बता दें कि डब्ल्यूटीसी में एक मैच जीतने पर 12 अंक मिलते हैं। वहीं, श्रीलंका (33.33 प्रतिशत अंक) को नुकसान झेलना पड़ा है। श्रीलंका एक स्थान लुढ़ककर छठे पर चला गया है। साउथ अफ्रीका (38.89 प्रतिशत अंक) एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें पर आ गया है।
अंक तालिका में भारत शीर्ष पर काबिज है। भारत के 68.52 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है, जिसके खाते में फिलहाल 50.00 प्रतिशत अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश (35.00 प्रतिशत अंक) और पाकिस्तान (22.22 प्रतिशत अंक) क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज (18.52 प्रतिशत अंक) सबसे नीचे नौवें नंबर पर है, जिसे डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में केवल एक जीत नसीब हुई है।
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने 483 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। श्रीलंका की दूसरी पारी 292 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 191 पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए। जो रूट ने दोनों पारियों में शतक ठोका। गस एटकिंसन ने सेंचुरी जड़ने के अलावा सात विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने 33 साल बाद श्रीलंका से लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच जीता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।