Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yograj Singh ask sachin tendulkar to send his son Arjun Tendulkar for training under Yuvraj singh

युवराज की कोचिंग में चमक जाएगा अर्जुन तेंदुलकर का करियर, योगराज सिंह ने सचिन को दी ये सलाह

योगराज सिंह का मानना है अगर अर्जुन तेंदुलकर युवराज सिंह के साथ कुछ महीने के लिए ट्रेनिंग करते हैं तो वह अगले क्रिस बन सकते हैं। योगराज कुछ समय के लिए अर्जुन को ट्रेनिंग दे चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
युवराज की कोचिंग में चमक जाएगा अर्जुन तेंदुलकर का करियर, योगराज सिंह ने सचिन को दी ये सलाह

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि अगर अर्जुन तेंदुलकर कुछ महीने उनके बेटे (युवराज सिंह) से ट्रेनिंग लेते हैं तो वह अगले क्रिस गेल बन सकते हैं। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस बार उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को कुछ समय के लिए ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने अर्जुन को बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कहा था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर युवराज अर्जुन को कुछ महीने ट्रेनिंग देता है तो वह अगला क्रिस गेल बन सकता है।

योगराज ने कहा, ''मैंने अर्जुन को कहा कि गेंदबाजी से ज्यादा बैटिंग पर फोकस करो। लेकिन अगर युवराज ( क्योंकि सचिन और वो काफी करीब हैं।) अर्जुन के बेटे को अपनी देखरेख में तीन महीने के लिए ले तो मैं शर्त लगा सकता हूं कि वह अगले क्रिस गेल बन सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान हो जाता है तो वह उतनी प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।''

ये भी पढ़ें:IND vs PAK के बीच आगे भी नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

इससे पहले योगराज ने खुलासा किया था कि अर्जुन ने उनके साथ ट्रेनिंग करनी बंद कर थी। हालांकि हालिया घरेलू सीजन के दौरान अर्जुन अच्छी फॉर्म में नहीं थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दो पारियों में 40 रन बनाए और गेंद से तीन मैचों में चार विकेट लिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें