इन 3 युवा खिलाड़ियों की हो सकती है चांदी, वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलने की है पूरी उम्मीद
- युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और पेसर अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने उम्मीद है, उनमें यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। अर्शदीप सिंह इस समय सिर्फ टीम इंडिया के टी20 सेटअप का हिस्सा हैं, लेकिन उनको वनडे सीरीज में भी मौका मिलने की उम्मीद है। ऑफ स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम सामने आया है, जबकि बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा होंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी ओपनर यशस्वी जायसवाल, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और पेसर अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है। अगर इस सीरीज में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इनको अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। इसके अलावा एक नाम अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी है। क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शमी को जल्द बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल सकता है।
हाल ही में उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे टूर्नामेंट खेले था। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में इंटरनेशनल मैच खेला था, जब वे वर्ल्ड कप फाइनल में उतरे थे। उनका लंबा अंतरराष्ट्रीय हाइबरनेशन जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है। इसके अलावा रिपोर्ट ये भी सामने आई है कि युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को वनडे टीम में शामिल किया नहीं जाएगा, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल सकते हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को, दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी, जहां दुबई में टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेलने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।