Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI has asked KL Rahul to participate in the ODI series Vs England ahead ICC Champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल के साथ हो सकता था खेला, लेकिन BCCI के यू-टर्न ने बचा लिया!

  • BCCI ने एक तरह से यू-टर्न लिया है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को आराम देने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब उनको इस सीरीज के लिए चुना जाएगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on

ICC Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ खेला होने की आशंका थी, क्योंकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि सिलेक्टर्स ने उनको आश्वस्त किया है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना जाएगा। अब इसी मसले पर यू-टर्न देखने को मिल रहा है, जिसमें अब कहा जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुने जाएंगे।

दरअसल, केएल राहुल को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पहले एक रिपोर्ट आई थी कि केएल राहुल वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनको आराम दिया जाएगा। इसके मायने ये निकाले जा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी जगह कोई और खेलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होगा। ऐसे में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। हालांकि, अब केएल राहुल को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनको वनडे सीरीज में भी मौका मिलने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1

टीओआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने केएल राहुल से वनडे सीरीज खेलने के लिए पूछा है। इसका मतलब है कि वे वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और उनका सिलेक्शन वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान थोड़ा देर से होने की संभावना है, क्योंकि अभी कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या का सामना कर रहे हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं, लेकिन फिटनेस रिपोर्ट का अभी इंतजार है कि ये कब तक 100 फीसदी फिट होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें