Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 Semi Final repeat in Champions Trophy 2025 Final may be played between India and Australia if this happen

Champions Trophy 2025 में दिख रही है वर्ल्ड कप 2023 वाली आहट, फाइनल में भिड़ सकते हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

  • ICC Champions Trophy 2025 में वर्ल्ड कप 2023 वाली आहट देखने को मिल रही है, क्योंकि सेमीफाइनल में वही टीमें पहुंचती हुई नजर आ रही हैं, जो वर्ल्ड कप में पहुंची थीं। यहां तक कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
Champions Trophy 2025 में दिख रही है वर्ल्ड कप 2023 वाली आहट, फाइनल में भिड़ सकते हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

ICC Champions Trophy 2025 के तीन सेमीफाइनलिस्ट फाइनल हो चुके हैं, जबकि चौथी टीम का नाम भी लगभग तय हो चुका है। टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। चौथी टीम साउथ अफ्रीका हो सकती है। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हार भी मंजूर होगी, लेकिन इंग्लैंड की टीम इस मैच को 207 रन से ज्यादा के अंतर से नहीं जीतनी चाहिए। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 रिपीट हो सकता है और चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है।

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल्स इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी यही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हैं, जिनमें से इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नाम कन्फर्म हो गया है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिलती है तो साउथ अफ्रीका की टीम बिना किसी अगर-मगर के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम मैच हार भी जाती है तो भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट जगत में छाया मातम, सबसे ज्यादा उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर का हुआ निधन

हालांकि, इसके लिए साउथ अफ्रीका को ध्यान में ये रखना है कि अगर इंग्लैंड ने 300 रन बनाए तो 207 या इससे ज्यादा रनों से हार नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 300 रन बनाए तो इंग्लैंड की टीम को 11.1 ओवर में उस टारगेट को चेजनहीं करने देना चाहिए। अगर इससे बच जाती है और साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबला हार भी जाती है तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका के तीन पॉइंट रहेंगे और अफगानिस्तान से नेट रन रेट बेहतर रहेगा।

अब बात आती है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कैसे संभव है? इसका जवाब ये है कि अगर पहला सेमीफाइनल इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो और दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो और दोनों टीमें अपने सेमीफाइनल्स जीत जाएं तो फिर फाइनल में दोनों की भिड़ंत हो सकती है। यहां तक कि सेमीफाइनल में भी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हो सकता है। अगर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर होगी, जबकि इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो भारत की टीम ग्रुप ए में नंबर वन होगी। ऐसे में इन दोनों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें