Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Tamim Iqbal change his mind after the change in the BCB new president Faruque Ahmed Gives double offer

BCB में निजाम बदलने से क्या तमीम इकबाल का बदलेगा मन? नए अध्यक्ष ने दिया 'डबल ऑफर', 11 महीनों से नहीं खेला मैच

  • फारूक अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीसीबी में बदलाव के बाद तमीम इकबाल के फिर से वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है। अहमद ने तमीम को ‘डबल ऑफर’ दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:17 PM
share Share

बांग्लादेश में हाल ही में काफी सियासी उथल-पुथल देखने को मिली है। बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश से भागना पड़ा। देश में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में भी बदलाव हुआ है। नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद फारूक अहमद को बीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीसीबी में बदलाव के बाद पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के फिर से बांग्लादेश टीम में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने 11 महीने पहले आखिरी इंटनरेशनल मैच खेला था। अहमद ने तमीम को ‘डबल ऑफर’ दिया है।

'बहुत समझदार लड़का है तमीम'

अहमद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम की मैदान पर संभावित वापसी को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बाएं हाथ के 35 वर्षीय खिलाड़ी के महत्व को स्वीकार किया। अहमद ने कहा, ''मुझे तमीम से बात करनी होगी। वह बहुत समझदार लड़का है। मुझे लगता है कि वह बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। निजी तौर पर अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगा कि वह दो-तीन साल और खेले। लेकिन मेरी इस इच्छा का मतलब यह नहीं है कि ऐसा होगा। हमें देखना होगा कि उसकी फिटनेस कैसी है।"

 

ये भी पढ़ें:बाबर आजम बने 'शून्यवीर', पहली बार हुआ ऐसा; 20 महीने बाद भी एक दुख बरकरार

'बोर्ड में आएंगे तो मुझे खुशी होगी'

अहमद ने जोर देकर कहा कि कोई भी फैसला तमीम की फिटनेस पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर तमीम खेलने से दूर रहने का फैसला करते हैं तो क्रिकेट बोर्ड में कोई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अध्यक्ष ने कहा, ''हमें इन मामलों में संबंधित विभाग के फॉर्मेट को देखना होगा। टेस्ट मैच मुश्किल हो सकते हैं लेकिन अगर वनडे मैच हो तो अच्छा है। अगर वह खेल सकते हैं तो अच्छा है। अगर वह नहीं खेलते हैं और बोर्ड में आते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी। उनमें लीडरशिप क्वालिटी है। अगर उनके जैसे लोग बोर्ड में आते हैं तो हम कुछ अच्छा कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:'मैं उनके पॉलिटिकल करियर...', शाकिब को लेकर ये क्या बोल गए बांग्लादेशी कप्तान

जब तमीम ने संन्यास से लिया यू-टर्न

गौरतलब है कि बीसीबी ने फरवरी 2024 में तमीम को वार्षिक केंद्रीय अनुबंध सूची (2024) से बाहर कर दिया था, जिसके बाद से अनुभवी क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर सवालिया निशान और गहरा हो गया। तमीम ने पिछले साल जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद शेख हसीना ने तमीम को खेल जारी रखने के लिए कहा और उन्होंने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला पलट दिया था। नजमुल हसन के साथ खराब रिश्तों के कारण तमीम ने खेल को अलविदा कहने का मन बनाया था। हसन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के पेशेवर रवैये पर सवाल उठाया था। तमीम 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें