Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Babar Azam first ever duck in home Test after 20 months one sorrow remains Shoriful Islam dream comes true

PAK vs BAN: बाबर आजम बने 'शून्यवीर', पहली बार हुआ ऐसा; 20 महीने बाद भी एक दुख बरकरार, शोरिफुल का पूरा हुआ ख्वाब

  • Babar Azam Duck PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शून्य पर आउट हो गए। उनका एक दुक 20 महीने बाद भी बरकरार है। वहीं, शोरिफुल इस्लाम का ख्वाब पूरा हो गया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 05:13 PM
share Share

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान पाकिस्तान ने महज 16 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए। अब्दुल्ला शफीक ने 2 और कप्तान शान मसूद ने 6 रन बनाए जबकि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें तेज गेंदबाज शोरिफुल ने अपने जाल में फंसाया।

बाबर संग पहली बार हुआ ऐसा

शोरिफुल ने सातवें ओवर में मसूद को विकेटकीपर लिटन दास को कैच कराया। उन्होंने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर को विकेट के पीछे कैच लपकवाया। वह दो गेंद ही खेल पाए। बाबर पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, बाबर तीन सालों में टेस्ट मैचों में पहली बार डक का शिकार हुए। वह आखिरी बार (37 पारियों पहले) अप्रैल 2021 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध जीरो पर पवेलियन लौटे थे।

20 महीने से ये दुख बरकरार

बाबर के 'शून्यवीर' बनते ही उनके एक दुख की मियाद और बढ़ गई है। दरअसल, बाबर ने 20 महीने से टेस्ट क्रिकेट में न तो फिफ्टी जड़ी है और ना ही शतक लगाया है। उन्होंने टेस्ट में अंतिम बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। उन्होंने तब कराची के मैदान पर 280 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 161 रन बनाए थे। 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बाबर टेस्ट में 9 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें:'बुमराह को बाबर जैसा शौक नहीं पालना चाहिए', पाकिस्तानी दिग्गज ने क्यों चेताया?

 

शोरिफुल का पूरा हुआ ख्वाब

शोरिफुल का कुछ ही दिनों के अंदर एक ख्वाब पूरा हो गया है। शोरिफुल ने 16 अगस्त को कहा था कि बाबर उनका ड्रीम विकेट हैं। बांग्लादेशी गेंदबाज ने जो कहा, उसे 21 अगस्त को सच कर दिखाया। शून्य पर आउट होने के बाद बाबर की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा, ''बाबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना चाहिए ताकि फॉर्म में वापसी कर सकें। वरना वह रिटायर हो जाएंगे। आज 100 रन से सेंचुरी से चुक गए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें