Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेNajmul Hossain Shanto on Shakib Al Hasan Political career Ahead of PAK vs BAN Test Series I am not thinking about that

'मैं पॉलिटिकल करियर...', शाकिब अल हसन को लेकर ये क्या बोल गए बांग्लादेशी कप्तान, PAK टेस्ट सीरीज में ये उम्मीद

  • Najmul Hossain Shanto on Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शाकिब अल हसन के पॉलिटिकल करियर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शाकिब शेख हसीना की सरकार में सांसद में थे। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 01:01 PM
share Share

बांग्लादेश फिलहाल बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई। प्रदर्शन बेकाबू होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की सरकार गिर गई। वह इस्तीफा देने के बाद भारत भाग गईं। बांग्लदेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अवामी लीग पार्टी के सांसद थे। उन्होंने कुछ महीने पहले चुनाव जीता था। शाकिब के पॉलिटिकल करियर को लेकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने प्रतिक्रिया दी है। उन्हें पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में 37 वर्षीय शाकिब से प्रोफेशनलिज्म बरकरार रखने की उम्मीद है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

बांग्लादेश टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है, जहां उसे बुधवार से रावलपिंडी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। शांतो ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इसका उनपर कोई असर पड़ेगा क्योंकि वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। हम सभी उनके साथ एक क्रिकेटर की तरह ही व्यवहार करते हैं। वह लंबे समय से यह गेम खेल रहे हैं। वह जानते हैं कि खुद को कैसे तैयार करना है। मैं उनके पॉलिटिकल करियर के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस सीरीज में कुछ खास करेंगे।" बता दें कि शाकिब बांग्लादेश में उथल-पुथल के दौरान कनाडा में टी20 लीग में खेल रहे थे।

शांतो को बांग्लादेशी पेस अटैक से बहुत आस है, जिसमें शोरिफुल इस्लाम, खलील अहमद, हसन महमूद और तस्कीन अहमद जैसे गेंदबाज हैं। कप्तान ने कहा, ''पिछले कुछ सालों में हमारे पास बहुत अच्छी तेज गेंदबाजी यूनिट रही है। हमारे पास तीन या चार बेहतरीन स्पिनर भी हैं, इसलिए हमने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है। कल जब हम मैदान पर उतरेंगे तो हम विकेट का आकलन करेंगे और टीम को अंतिम रूप देंगे। लेकिन जैसा कि आपने कहा कि यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिलता है और बांग्लदेशी पेसर इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।" बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड खराब है। बांग्लादेश को पाकिस्तान के विरुद्ध 13 टेस्ट मैचों में से 12 में हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच ड्रॉ पर छूटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख