Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Whitewash at home bigger failure than BGT loss not fair to target Rohit Sharma and Virat Kohli says Yuvraj Singh

विराट कोहली और रोहित शर्मा को टारगेट करना ठीक नहीं, BGT की हार है छोटी...युवराज ने क्यों दिया ये बयान? जानिए

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा को टारगेट करना ठीक नहीं है। ये कहना है युवराज सिंह का, जिन्होंने BGT की हार को भी 'छोटा' बताया है, क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार को इससे बड़ा बताया है।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on

भारत के विश्व कप विजेता पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार से भी बड़ी निराशा न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर मिली हार थी। भले ही टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारी है, लेकिन युवराज सिंह उनमें शामिल नहीं हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा और अनुभव विराट कोहली के फेल होने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। पिछले 8 टेस्ट मैचों में भारत 6 मुकाबले हारा है, जबकि एक ही मैच टीम इंडिया जीत पाई है। इस वजह से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई।

पिछली दोनों सीरीजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। इसको लेकर युवराज सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से घर पर हारना ज्यादा दुखदायी है, क्योंकि वे अपने घर में 3-0 से हारे हैं। आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। यह (बीजीटी हारना) अभी भी स्वीकार्य है, क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं। और इस बार आप हार गए। मेरा मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से प्रभावशाली टीम रही है।" ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final और वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में जीता था।

ये भी पढ़ें:BGT प्रेजेंटेशन के दौरान हुई गावस्कर की अनदेखी, BCCI अधिकारी ने कहा- क्या पता…

हालांकि, युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना अनुचित है। उन्होंने कहा, "हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा हर्ट हो रहे हैं।"

अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर (जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं) को लेकर युवी ने कहा, "मुझे लगता है कि कोच के तौर पर गौतम गंभीर, चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ये सभी इस समय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन समझ रखते हैं और उन्हें यह तय करना है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट का क्या रास्ता होगा।"

ये भी पढ़ें:BGT में फैंस की अटेंडेंस देख गदगद हुए शास्त्री और पोंटिंग, एशेज की हुई राह कठिन

पूर्व ऑलराउंडर ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखने वाले रोहित की तारीफ की और कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कप्तान का फॉर्म ठीक नहीं चल रहा हो और वह खुद बाहर चला गया हो। यह रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा है। मुझे लगता है कि वह एक महान कप्तान हैं। चाहे जीत हो या हार, वह हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे और उनकी कप्तानी में, हमने (वनडे) विश्व कप फाइनल खेला है। हमने टी20 विश्व कप जीता है। हमने बहुत कुछ हासिल किया है।"

उन्होंने आगे अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैं अपनी राय दे सकता हूं और मेरी राय यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं, तो उनके बारे में बुरा कहना आसान होता है, लेकिन उनका समर्थन करना बहुत मुश्किल होता है। मीडिया का काम उनके बारे में बुरा कहना है। मेरा काम अपने दोस्तों और भाइयों का समर्थन करना है। मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं। ये सिंपल सी बात है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें