तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कौन सा बदलाव होना चाहिए? चेतेश्वर पुजारा और पीयूष चावला ने बताए दो अलग-अलग नाम
- चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि आर अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना चाहिए, जबकि पीयूष चावला ने कहा है कि हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में एक बदलाव किए जाने की दलील दी। चेतेश्वर पुजारा ने बिना किसी झिझक के रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया, जिनको वे चाहते हैं कि गाबा टेस्ट से बाहर रहें और उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। वहीं, पीयूष चावला चेतेश्वर पुजारा की राय से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने तेज गेंदबाजी में बदलाव की बात कही और वे चाहते हैं कि आकाश दीप को हर्षित राणा की जगह मौका मिलना चाहिए।
चेतेश्वर पुजारा ने ये भी दलील दी है कि हर्षित राणा के साथ टीम को बने रहना चाहिए। वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की सरी पारी में दो विकेट चटकाए थे और पहले टेस्ट में भारत की 295 रन की जीत में दूसरी पारी में 29 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर को एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए अश्विन ने रिप्लेस कर दिया। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली। स्टार स्पोर्ट्स के सो फॉलो द ब्ल्यूज में पुजारा ने कहा कि अश्विन की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में लौटना चाहिए। हालांकि, पीयूष चावला उनसे सहमत नहीं दिखे।
पुजारा ने कहा, "मुझे लगता है कि एक बदलाव हो सकता है। चूंकि बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, इसलिए आर अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। क्या हर्षित राणा की जगह किसी और को शामिल किया जाना चाहिए? मेरी राय में - नहीं। आपने उनका समर्थन किया और उसने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरा मैच उसके लिए खराब रहा। हालांकि, टीम को उनका समर्थन करना होगा। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। आप उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं निकाल सकते, क्योंकि एक मैच खराब रहा। हमें देखना होगा कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है, लेकिन शायद मेरे लिए सिर्फ यही बदलाव होगा - अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने की जरूरत है, तो वॉशिंगटन सुंदर आर अश्विन की जगह खेल सकते हैं।"
पीयूष चावला ने इसी शो में पुजारा की बात पर कहा, "मुझे लगता है कि भारत को अश्विन के साथ ही खेलना जारी रखना चाहिए, क्योंकि उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 18 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्होंने मैच को काफी टाइट रखा और एक विकेट भी लिया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आपको वॉशिंगटन सुंदर के पास वापस जाने की जरूरत है, क्योंकि अश्विन भी वॉशिंगटन सुंदर की तरह ही रन बना सकते हैं। हालांकि, आपको एक प्रोपर बॉलर की जरूरत है, क्योंकि भारत सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ जा रहा है। इसलिए आपको उस अनुभव वाले एक स्पिनर की जरूरत है। इसलिए मुझे कोई बदलाव नहीं दिखता।"
हालांकि, चावला मानते हैं कि एक बदलाव अगर होना चाहिए तो तेज गेंदबाजी आक्रमण में होना चाहिए। हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को खिलाना चाहिए। लेग स्पिनर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से टीम में एक बदलाव देख सकता हूं। हर्षित राणा की जगह, मुझे लगता है आकाश दीप की जगह बनती है, क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। यह बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों पर था। जहां तेज गेंदबाजों के लिए शायद ही कुछ था। वहां भी उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।" 5 टेस्ट मैचों में आकाश दीप को 10 विकेट मिले हैं और वे अभी भारत के बाहर एक भी मैच नहीं खेले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।