Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli in Rajat Patidar says amazing talent He is going to lead RCB for

इस बार रजत पाटीदार...आरसीबी के नए कप्तान पर बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

  • IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ जा रही है। रजत पाटीदार इस सीजन में आरसीबी की उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर चलेंगे। सोमवार को आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
इस बार रजत पाटीदार...आरसीबी के नए कप्तान पर बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ जा रही है। रजत पाटीदार इस सीजन में आरसीबी की उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर चलेंगे। सोमवार को आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने रजत को बेहद प्रतिभाशाली बताया साथ कहाकि उसके पास शानदार दिमाग है। इस मौके पर कोहली ने आरसीसी सपोर्टर्स से कहाकि वह रजत पाटीदार का समर्थन करें और पूरे टूर्नामेंट में अपना प्यार दें। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से पहले सभी को उम्मीद थी कि कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक नए कप्तान के साथ जाने का फैसला किया।

नए कप्तान से आस
पिछले सीजन में फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी की कमान संभाली थी। लेकिन इस साल टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अब एक कप्तान के साथ सभी को उम्मीद है कि वह आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे। कोहली ने अनबॉक्स इवेंट के दौरान कहाकि रजत लंबे समय तक टीम की कमान संभालने जा हा है। हम सभी जानते हैं कि वह एक बढ़िया प्लेयर है। वह हमारी इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा काम करने वाला है। विराट ने कहाकि रजत के अंदर वह सबकुछ है, जो चाहिए। वह टीम को काफी आगे ले जाएगा।

फैन्स का जमावड़ा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी संख्या में आरसीबी फैन्स पहुंचे हुए थे। विराट कोहली का इस मौके पर भव्य स्वागत किया गया। जब कोहली बोल रहे थे तो फैन्स लगातार उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। आलम यह था कि कार्यक्रम के होस्ट को समर्थकों से कहना पड़ा कि वह कोहली को बोलने दें। कार्यक्रम के दौरान रजत पाटीदार ने कहाकि उन्होंने विराट कोहली, एबी डिवीलियर्स और क्रिस गेल को आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा है। मैंने शुरू से इस फ्रेंचाइजी को बहुत ज्यादा प्यार किया है। मैं खुश हूं कि मुझे टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला है।

मजबूत नजर आ रही आरसीबी
आरसीबी की टीम इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। इस टीम में रजत पाटीदार और विराट कोहली के अलावा, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड जैसे नाम हैं। कोहली ने भी कहाकि इस बार बहुत ही शानदार टीम है। हमारे पास कुछ बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें