these big faces ignored for test series in England Shocking for shreyas iyer Sarfaraz khan Axar patel श्रेयस अय्यर से लेकर सरफराज, पांच ऐसे नाम जिन्हें नहीं मिली इंग्लैंड टूर पर जगह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़these big faces ignored for test series in England Shocking for shreyas iyer Sarfaraz khan Axar patel

श्रेयस अय्यर से लेकर सरफराज, पांच ऐसे नाम जिन्हें नहीं मिली इंग्लैंड टूर पर जगह

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कुछ सरप्राइज एंट्री है, लेकिन कई खिलाड़ियों का बाहर होना चौंकाने वाला भी है। एक नजर पांच ऐसे ही चेहरों पर…

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर से लेकर सरफराज, पांच ऐसे नाम जिन्हें नहीं मिली इंग्लैंड टूर पर जगह

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। पांच टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान तो ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है। इसे भारतीय क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत बताया जा रहा है। टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में शामिल होने के दावेदार थे। इसके बावजूद भी इन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए बाहर कर दिया गया है। इनमें श्रेयस अय्यर और सरफराज खान समेत कई नाम हैं। एक नजर कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर...

श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड दौरे के लिए जिन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, उनमें एक बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का भी है। अय्यर ने इस साल रणजी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए पांच मैचों में 68.57 के औसत से 480 रन बनाए। इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला।

सरफराज खान
सरफराज खान ने पिछले कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा था। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 150 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, सरफराज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सिरीज के लिए भारत की ए टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसे में उन्हें बाहर करना चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा का उत्तराधिकारी माना जाता है। पिछले कुछ वक्त से उन्होंने भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद 18 सदस्यीय टीम में उनका न होना, चौंकाने वाला है।

हर्षित राणा
हर्षित राणा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। उन्हें भी आगे का खिलाड़ी माना जा रहा था। उनकी गेंदों की गति और आक्रामकता, टेस्ट मैचों के मुफीद बनाती है। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए हर्षित को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:इनकी कमी पूरी करना मुश्किल, लेकिन...कोहली और रोहित के संन्यास पर क्या बोले अगरकर

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार कुछ वक्त पहले तक भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी के तीसरे विकल्प बनकर उभरे थे। वह इंग्लैंड में खेलने जा रही इंडिया ए टीम का भी हिस्सा हैं। लेकिन मुख्य टीम में मुकेश कुमार को जगह नहीं दी गई है।