चुनाव को ले बूथ सशक्तीकरण पर जोर
बेतिया में भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने बूथ सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक...
बेतिया, बेतिया कार्यालय। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक शनिवार को मेहंदियाबारी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। कार्य समिति की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई। पार्टी नेताओं ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही माह शेष है। जिले के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयारी करना शुरू कर दें।
इस दौरान देश में जातीय जनगणना की घोषणा और केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया गया। सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ रही है। इस पर पार्टी के विचारों का प्रचार प्रसार करें। बैठक को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, लौरिया विधायक विनय बिहारी, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, संजय पांडेय आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव और संचालन मनु बाबू कुशवाहा ने किया। मौके पर पूर्व विधायक बीरबल यादव, आनंद सिंह, राहुल कुमार, मनोज सिंह, उमेश पांडेय, कृष्णा पासवान, अर्जुन सोनी, अनिल राम, अमित चौबे, राजन सोनी, नरेंद्र पटेल, शिवेंद्र शिबू, जनक साह, संदीप श्रीवास्तव, राजन चतुर्वेदी, विश्वनाथ कुशवाहा, सीमा माधोगढ़िया, पायल गुप्ता, रेणु देवी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।