Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़There have now been 8 no result or abandoned matches in the Champions Trophy history 6 involving Australia

चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश ने सबसे ज्यादा किया है ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

  • चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो बारिश ने सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब किया है। आंकड़े हैरान करने वाले हैं, क्योंकि इसी सीजन टीम के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश ने सबसे ज्यादा किया है ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

ICC Champions Trophy 2025 में पिछले चार दिन में तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुकाबला खेलना था। हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश में धुले हैं।

आंकड़ों की मानें तो बारिश के कारण बेनतीजा या रद्द हुए मैचों की संख्या चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 8 है, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इनमें से 6 मुकाबलों में एक टीम ऑस्ट्रेलिया थी। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के साथ आंख-मिचौली कंगारू टीम की जारी है। इस सीजन ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा जरूर मिला है, क्योंकि टीम एक जीत और दो बेनतीजा मैचों की बदौलत ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई है। टीम के खाते में इस समय चार अंक हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि कौन सी टीम ग्रुप बी में नंबर एक पर होगी। ग्रुप ए की भी स्थिति यही है।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट को क्या लालच होगा? केएल राहुल ने बताया

ऑस्ट्रेलिया के 6 मुकाबले बारिश के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बेनतीजा या रद्द हुए हैं, जबकि भारतीय टीम के 3 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े हैं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया ने दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती हुई है। वहीं, टीम इंडिया के पास भी दो खिताब हैं, लेकिन उनमें से एक ट्रॉफी टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ शेयर की हुई है, क्योंकि 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो दिन खेला गया था और बारिश के कारण दोनों ही दिन मुकाबला पूरा नहीं हो पाया था। ऐसे में दोनों टीमों को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें