Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar dance like a child after Team India wins Champions Trophy 2025 Final vs New Zealand in Dubai

मिनी वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया तो बच्चे की तरह मस्ती में झूमते नजर आए सुनील गावस्कर, वीडियो वायरल

  • जैसे ही टीम इंडिया मिनी वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी तो सुनील गावस्कर भी रहा नहीं गया। वे मैदान पर कमेंट्री छोड़ किसी बच्चे तरह झूमते नजर आए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
मिनी वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया तो बच्चे की तरह मस्ती में झूमते नजर आए सुनील गावस्कर, वीडियो वायरल

टीम इंडिया ने जैसे ही दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया तो हर एक भारतीय फैन खुशी से झूम रहा था। एक तरह स्टैंड्स में फैन भारत के मिनी वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के जश्न मना रहे थे तो दूसरी तरफ मैदान पर टीम इंडिया का सेलिब्रेशन चल रहा था। उस समय तक सुनील गावस्कर कमेंट्री के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और एक बच्चे की तरह मैदान पर डांस करने लगे।

सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के लिए मैच के बाद मैदान से लाइव थे। कुछ देर उन्होंने अपने इस जिम्मेदारी को संभाला। जैसे ही उन्होंने अपने पीछे देखा कि भारत के चैंपियन बनने का जश्न ट्रॉफी के साथ शुरू हो गया है तो मौका पाकर सुनील गावस्कर ने अपना माइक रखा और अकेले डांस करने लगे। मायंती लैंगर और रोबिन उथप्पा भी ये देखकर हैरान थे, लेकिन गावस्कर एक सच्चे भारतीय क्रिकेट फैन की तरह सिर्फ जीत के जश्न में डूबना चाहते थे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुनील गावस्कर की जिदंगी में भी एक लम्हा विश्व चैंपियन बनने का आ चुका है। वे 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और इसके बाद से उन्होंने भारत को 6 और आईसीसी ट्रॉफी उठाते हुए देखा है। साल 2002 में भारत ने दूसरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी उठाई थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो दिन खेला गया था और दोनों दिन नतीजा नहीं निकला था तो ट्रॉफी श्रीलंका के साथ भारत ने शेयर की। हालांकि, 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।