Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA West Indies created history broke Australia 14 Years Old world record for hitting the most sixes in a World Cup edition

WI vs SA: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, तोड़ा एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 62 छक्के जड़ चुकी है। उन्होंने एक टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का ऑस्ट्रेलिया का 14 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 24 June 2024 04:05 AM
share Share

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 136 रनों का टारगेट रखा है। वेस्टइंडीज ने इस दौरान पारी में कुल 7 छक्के लगाए और एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। विंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक 62 छक्के लगा चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 14 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है। कंगारुओं ने 2010 वर्ल्ड कप में कुल 57 छक्के जड़े थे।

वेस्टइंडीज का नाम टॉप-5 की इस लिस्ट में तीन बार है, वहीं पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए इस लिस्ट में 42 छक्कों के साथ पांचवे पायदान पर है। अमेरिका ने सुपर-8 में पहुंचकर हर किसी को प्रभावित किया है।

एक टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के

62 - वेस्टइंडीज़ 2024* में
57 - ऑस्ट्रेलिया 2010 में
49 - वेस्टइंडीज़ 2012 में
43 - वेस्टइंडीज़ 2016 में
42 - यूएसए 2024 में

बात मुकाबले की करें तो, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और पहले दो विकेट 5 रन पर गिर गए थे। हालांकि, काइल मेयर्स और रोस्टन चेज के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जैसे ही काइल मेयर्स 35 रन बनाकर आउट हुए तो फिर से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। रोस्टन चेज ने 52 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साउथ अफ्रीका की ओर से 3 विकेट तबरेज शम्सी को मिले। 1-1 सफलता मार्को यानसेन, एडन मारक्रम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को मिली।  

बारिश की खलल के चलते साउथ अफ्रीका के टारगेट में बदलाव हुआ है। टीम को 17 ओवर में अब 123 रन चेज करने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें