Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Jaffer on Umran Malik ODI format suits Him more than T20Is Arshdeep Singh IND vs NZ

IND vs NZ: वसीम जाफर ने बताया उस गेंदबाज का नाम जिसे टी20 से ज्यादा सूट करता है वनडे फॉर्मेट, कहा- विश्व कप में भी मिलेगी जगह

वसीम जाफर ने अर्शदीप और उमरान मलिक की मजकर तारीफ की। अर्शदीप को जहां उन्होंने भविष्य का सितारा बताया, वहीं उमरान को लेकर उन्होंने कहा कि टी20 से ज्यादा उन्हें वनडे फॉर्मेट सूट करता है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 26 Nov 2022 01:06 PM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक और अर्शदीप को 50 ओवर क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। उमरान ने तो अपनी रफ्तार से हर किसी को प्रभावित किया, मगर अर्शदीप सिंह थोड़े महंगे साबित हुए। मैच के बाद भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने इन दोनों तेज गेंदबाजों की मजकर तारीफ की। अर्शदीप को जहां उन्होंने भविष्य का सितारा बताया, वहीं उमरान को लेकर उन्होंने कहा कि टी20 से ज्यादा उन्हें वनडे फॉर्मेट सूट करता है।

'इंग्लैंड की कप्तानी बटलर कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया की कमिंस, लेकिन टीम इंडिया का कैप्टन कहां है?'

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,'यह प्रारूप T20I से अधिक उमरान मलिक को सूट करता है। हमने आईपीएल में देखा है कि उसके पास इस प्रारूप की तुलना में अधिक वैरिएशन नहीं है। यहां वह शॉर्ट बॉल का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। अर्शदीप को इसकी आदत हो जाएगी। वह एक गुणवत्ता वाला गेंदबाज है और वह बहुत जल्दी अनुकूल हो जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा 'दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने थोड़ी अधिक उम्मीद की होगी। मलिक ने कुछ विकेट लिए और कई जगह खतरनाक दिखे। मैंने कुछ समय से अर्शदीप को देखा है और वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है। वह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है, न केवल इस विश्व कप में बल्कि आने वाले वर्षों के लिए भी।'

बात भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (80), शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने सात विकेट पर 306 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम के शतक और केन विलियमसन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 17 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। 

भारत द्वारा मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 35 के स्कोर पर फिन एलन के रूप में पहला विकेट गंवाया। फिन ने 25 गेंद में 22 रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने कप्तान का कुछ देर साथ दिया, लेकिन वह 42 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। डेरिल मिशेल ने 11 रन बनाए। इसके बाद केन विलियमसन और टॉम लैथम ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दमदार साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहला वनडे अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 94 रन की पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें