Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli T20 retirement Virat Kohli announced his retirement as soon as he won the T20 World Cup said- it was my last T20 game

Virat Kohli T20 retirement: टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान, बोले- मेरा आखिरी टी20 गेम था

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 07:23 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने मिलकर दमदार वापसी दिलाई और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे, एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं और फिर ऐसा कुछ होता है। भगवान ग्रेट हैं, भारत की ओर से यह मेरा आखिरी टी20 गेम था। हम इस कप को उठाना चाहते थे। यह ऐसा सीक्रेट है, जो सब जानते हैं। ऐसा नहीं है कि अगर हम हार गए होते, तो मैं इसका ऐलान नहीं करने वाला था। अब समय आ गया है कि अगली जनरेशन टी20 गेम को आगे ले जाए। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। आप रोहित शर्मा को देखिए, जिन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था। पिछले कुछ मैचों में मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम था।'

मैच के बाद रोहित शर्मा ने जिस तरह से विराट कोहली को गले लगाया, यह देखकर हर इंडियन क्रिकेट फैन की आंखें भर आईं। टीम इंडिया ने पिछली आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़े:विराट कोहली ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, T20I में लगाई 39वीं फिफ्टी
ये भी पढ़े:T20 WC Final: विराट कोहली ने बड़े इम्तिहान में काटा गर्दा, 10 मैचों में पहली फिफ्टी; पर सुस्ती ने किया हैरान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें