Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli animated gesture to Sara chants for Shubman Gill leaves fans in frenzy during IND vs NZ 3rd ODI Watch Video Here

शुभमन गिल की फैंस कर रहे थे 'सारा' के नाम से खिंचाई, वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन

वीडियो में देखने को मिल रहा है स्टैंड पर बैठे फैंस नारे लगा रहे हैं 'हमारी भाभी कैसी हो, साराज भाभी जैसी हो'... फैंस के इन नारों पर शुभमन गिल ने तो ध्यान नहीं दिया, मगर कोहली का ध्यान जरूर इस पर पड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 10:02 AM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में एक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच के दौरान नटखट फैंस बाउंड्री पर खड़े शुभमन गिल को सारा-सारा के नारे लगाते हुए छड़ते हुए नजर आ रहे थे। ऐसा ही कुछ दृश्य मंगलवार यानी 24 जनवरी की शाम को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी देखने को मिला। फैंस एक बार फिर सारा के नाम से गिल की खिंचाई करते हुए नजर आए, मगर इस बार फैंस की इस हरकत पर ध्यान पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी गया। जब फैंस शुभमन गिल की खिंचाई कर रहे थे तो कैमरे में विराट कोहली का रिएक्शन कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। 

सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भी मचाएंगे धमाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि स्टैंड पर बैठे फैंस नारे लगा रहे हैं 'हमारी भाभी कैसी हो, साराज भाभी जैसी हो'... फैंस के इन नारों पर शुभमन गिल ने तो ध्यान नहीं दिया, मगर कोहली का ध्यान जरूर इस पर पड़ा। आप भी देखें वीडियो-

बता दें, इंदौर वनडे को 90 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इस जीत के साथ भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में भी पहले पायदान पर पहुंच चुका है। 

बात मुकाबले की करें तो, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से शानदार शतक निकले। भारत द्वारा मिले इस स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रनों पर ढेर हो गई। शार्दुल ठाकुर को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। गिल ने इस सीरीज में दोहरा शतक भी जड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें