Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup winning team will get crores less than IPL champion team IPL vs T20 World Cup Prize Money

टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम को मिलेंगे IPL चैंपियन टीम से करोड़ों रुपये कम, देखें दोनों में है कितना अंतर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इंडियन प्रीमियर लीग विजेता टीम के मुकाबले करीब सात करोड़ रुपये कम मिलेंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 03:34 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने इसका ऐलान 30 सितंबर को किया। इसमें खास बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन टीम से करीब सात करोड़ रुपये कम मिलेंगे। आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 13.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे, वहीं अगर हम आईपीएल 2022 की बात करें तो विनिंग टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उप-विजेता टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं आईपीएल में उप-विजेता टीम को 13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी। इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उप-विजेता टीम को करीब इसके आधे ही प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सात करोड़ रुपये जबकि चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले।

अगर बात टी20 वर्ल्ड कप 2022 की करें तो सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को चार-चार लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.25 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तरह ही सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 56 लाख रुपये) मिलेंगे। अफगानस्तिान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकस्तिान और दक्षिण अफ्रीका सुपर-12 में पहुंच चुके हैं। पहले दौर में बाहर हुई चारों टीमों को प्रत्येक को 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 32.5 लाख रुपये) मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:गावस्कर बोले- फेल होने का डर बाबर आजम को बना देता है डिफेंसिव
ये भी पढ़ें:आईसीसी ने किया टी20 वर्ल्ड 2022 की प्राइज मनी का ऐलान, फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए; यहां देखें पूरी लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें