Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Saw him hug the cup and cry Ravichandran Ashwin on Rahul Dravid T20 World Cup win celebration

उनको कप को गले लगाकर रोते हुए देखा... जब राहुल द्रविड़ को देख आर अश्विन भी इमोशनल हुए

भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर आर अश्विन ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो आपको भी इमोशनल कर देंगी। विराट कोहली ने जिस तरह से राहुल द्रविड़ को बुलाया था, उसे देखकर अश्विन इमोशनल हो गए थे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 12:34 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कहानी को 'चक दे' फिल्म की कहानी से जोड़कर देखा जाने लगा है, जब से टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है। खैर इसके कारण भी हैं, द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया 2007 वनडे वर्ल्ड कप में पहले राउंड में ही आउट हो गई थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों के पुतले भी फूंके गए थे, इसके बाद द्रविड़ जब टीम इंडिया के कोच बनकर आए, तो उन्होंने अपने करियर के आखिरी असाइनमेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनते हुए भी देख लिया। टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने जमकर द्रविड़ की तारीफ की और साथ ही बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग मूमेंट में उनके लिए सबसे खास पल कौन सा था।

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, तो उनके लिए सबसे खास पल कौन सा था, उन्होंने कहा, 'जब विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को बुलाया, और उनको कप दिया... उन्होंने कप को गले से लगाया और रोए। राहुल द्रविड़ चिल्लाए और रोए.. मैंने ये देखा और मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगा। मुझे वो पल बहुत अलग लगा था।'

अश्विन ने इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए जो बातें कहीं, वो सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे, उन्होंने कहा 'मैं ऐसे इंसान के बारे में बात करना चाहता हूं जो बहुत ही पवित्र है। 2007 वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम नॉकआउट हो गई थी। उस समय राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे। उसके बाद से उन्होंने कभी वनडे टीम की कप्तानी नहीं की। वो टीम इंडिया के साथ रहे, इसके बाद अगर कुछ भी ठीक नहीं होता, अगर टीम इंडिया बाहर हो जाती, या हार जाती, तो तुरंत लोग पूछते थे कि राहुल द्रविड़ क्या कर रहे हैं?' 

मुझे पता है कि वो इस टीम के साथ पिछले दो-तीन साल से क्या कर रहे हैं? मुझे पता है कि वो कितने ज्यादा बैलेंस्ड रहे हैं। मुझे पता है कि उन्होंने ये अप्रोच बदलने के लिए कितनी मेहनत की है। मुझे पता है कि उन्होंने अपने एक-एक खिलाड़ी को क्या दिया है, यहां तक कि तब भी जब वो घर पर बैठे होते थे, वो यही प्लान करते रहते थे कि ये कैसे करना है, वो कैसे करना है।'

ये भी पढ़े:कब, कहां और कैसे देखें IND vs SL T20 सीरीज, फुल शेड्यूल और स्क्वॉड भी कर लें नोट
ये भी पढ़े:IND vs SL: श्रीलंका पहुंच बिना ब्रेक लिए प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, पुराने रंग में दिखे हार्दिक पांड्या- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें