Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Virat Kohli were crying after losing the World Cup 2023 final Ashwin told what happened inside the dressing room

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, अश्विन ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

अश्विन ने यूट्यूब पर एस बद्रीनाथ से बात करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल की रात को लेकर कहा 'हां, हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे। यह देखकर बहुत बुरा लगा। वैसे भी, ऐसा नहीं होना चाहिए था।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 Nov 2023 03:30 AM
share Share

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ पूरे देश का दिल टूटा था। खिलाड़ी मैदान पर तो फैंस स्टेडियम और घरों पर इस हार का दुख मना रहे थे। कई भारतीय खिलाड़ी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही उनकी नम आंखें देखने को मिली। वहीं कईयों ने आंसुओं के समुद्र ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर बहाए। वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का क्या हाल था इसके बारे में अब स्पिनर आर अश्विन ने बताया है। अश्विन भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे, उन्हें एकमात्र मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज में खेलने का मौका मिला था। अश्विन ने बताया कि रोहित और विराट दोनों मैच के बाद रो रहे थे और उन्हें रोता देख अश्विन को काफी बुरा लग रहा था।

भारत का वर्ल्ड कप 2023 का सफर बेहद शानदार रहा था। लीग स्टेज में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम रही थी जो विजयी रही थी। भारत ने 9 के 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा था, वहीं नॉकआउट मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती पारी कर फाइनल में जगह बनाई थी। फिर एक खराब दिन की वजह से भारत ट्रॉफी उठाने से चूक गया।

अश्विन ने यूट्यूब पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल की रात को लेकर कहा 'हां, हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे। यह देखकर बहुत बुरा लगा। वैसे भी, ऐसा नहीं होना चाहिए था।'

वह आगे बोले 'यह टीम एक अनुभवी टीम थी। हर कोई जानता था कि क्या करना है। हर कोई अपना रुटीन, वार्म-अप जानता था। मुझे लगता है कि दो स्वाभाविक लीडर्स ने टीम ऐसा करने का स्पेस दिया और एक माहौल बनाया।'

अश्विन ने इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की और उनके लीडरशिप स्किल के बारे में बताया। अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा ने हर खिलाड़ी को जानने के लिए समय निकाला, जो उन्हें खास कप्तान बनाता है।

भारतीय स्पिनर ने कहा 'अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई आपको कहेगा कि एमएस धोनी बेस्ट कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं। वह टीम के हर खिलाड़ी को समझता है, वह जानता है कि हममें से हर किसी को क्या पसंद है और क्या नापसंद है। उनकी बहुत अच्छी समझ है। वह हर एक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करता है। वह बहुत प्रयास करता है। नींद छोड़कर मीटिंग्स का हिस्सा बनने के लिए वह सबसे आगे रहता है। वह यह समझने का प्रयास करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को रणनीति कैसे समझाई जाए। यह भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व का एक उन्नत स्तर है।'

अश्विन ने इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत द्वारा खेले जाने वाले क्रिकेट के ब्रांड को बदलने में सक्षम होने के लिए शर्मा की सराहना की। अश्विन ने कहा कि यह कहना आसान है कि वे आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन यह रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि रोहित ने लगभग हर मैच की टोन सेट की वह भारतीय टीम से हार का डर दूर करने में सफल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख